national News – UP Election 2022: तीसरे चरण की वोटिंग के पहले फतेहपुर में आज प्रधानमंत्री की रैली

By
sadbhawnapaati
"दैनिक सदभावना पाती" (Dainik Sadbhawna Paati) (भारत सरकार के समाचार पत्रों के पंजीयक – RNI में पंजीकृत, Reg. No. 2013/54381) "दैनिक सदभावना पाती" सिर्फ एक समाचार...
2 Min Read

 

National News. यूपी विधानसभा के तीसरे चरण के मतदान को ध्यान में रखते हुए आज फतेहपुर में पीएम मोदी और सीएम योगी एक जनसभा को संबोधित करेंगे. इस संबंध में क्षेत्रीय अध्यक्ष कानपुर बुंदेलखंड मानवेन्द्र सिंह ने बताया कि 17 फरवरी को फतेहपुर जिले में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की चुनावी जनसभा होगी. इसमें वे बांदा के 4 और फ़तेहपुर जिले के 6 विधानसभा सीटों के प्रत्याशियों साथ ही रायबरेली जिले की एक सीट सरैनी विधानसभा में बीजेपी उम्मीदवार के पक्ष में वोट करने की अपील करेंगे. वहीं बीजेपी जिलाध्यक्ष आशीष मिश्रा ने बताया कि इसके लिए जनसभा स्थल पर बनाए जा रहे हैं. पंडाल और वाहनों के ठहराव सहित प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री को सुनने आ रही भीड़ को देखते 15 हजार कुर्सियों की व्यवस्था की गई है.

2017 में भी पीएम मोदी ने इसी मैदान में 19 फरवरी को की थी जनसभा

17 फरवरी को जिले में 1:30 बजे दो जिलों की संयुक्त जनसभा होगी. वहीं प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री की जनसभा को लेकर प्रयागराज एडीजी और कमिश्नर सहित डीएम अपूर्वा दुबे, एसपी राजेश कुमार सिंह ने दल बल के साथ तैयार हो रहे पंडाल व मैदान के आस पास सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया. संबंधित अधिकारियों को जरूरी दिशा- निर्देश दिये. बता दें कि 2017 में भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इसी मैदान में 19 फरवरी को जनसभा की थी, जिसमें सभी सीटों पर बीजेपी विजयी हुई थी.

Share This Article
Follow:
"दैनिक सदभावना पाती" (Dainik Sadbhawna Paati) (भारत सरकार के समाचार पत्रों के पंजीयक – RNI में पंजीकृत, Reg. No. 2013/54381) "दैनिक सदभावना पाती" सिर्फ एक समाचार पत्र नहीं, बल्कि समाज की आवाज है। वर्ष 2013 से हम सत्य, निष्पक्षता और निर्भीक पत्रकारिता के सिद्धांतों पर चलते हुए प्रदेश, देश और अंतरराष्ट्रीय स्तर की महत्वपूर्ण खबरें आप तक पहुंचा रहे हैं। हम क्यों अलग हैं? बिना किसी दबाव या पूर्वाग्रह के, हम सत्य की खोज करके शासन-प्रशासन में व्याप्त गड़बड़ियों और भ्रष्टाचार को उजागर करते है, हर वर्ग की समस्याओं को सरकार और प्रशासन तक पहुंचाना, समाज में जागरूकता और सदभावना को बढ़ावा देना हमारा ध्येय है। हम "प्राणियों में सदभावना हो" के सिद्धांत पर चलते हुए, समाज में सच्चाई और जागरूकता का प्रकाश फैलाने के लिए संकल्पित हैं।