National News – राष्ट्रीय शिक्षा नीति-2020 पर कार्यशाला 20-21 दिसंबर को

By
sadbhawnapaati
"दैनिक सदभावना पाती" (Dainik Sadbhawna Paati) (भारत सरकार के समाचार पत्रों के पंजीयक – RNI में पंजीकृत, Reg. No. 2013/54381) "दैनिक सदभावना पाती" सिर्फ एक समाचार...
1 Min Read

उच्च शिक्षा मंत्री डॉ. मोहन यादव की अध्यक्षता में 20 एवं 21 दिसंबर को राष्ट्रीय शिक्षा नीति-2020 के क्रियान्वयन संबंधी कार्यशाला का आयोजन किया जा रहा है।
आरसीव्हीपी नरोन्हा प्रशासन अकादमी में 20 दिसंबर को प्रात: 11 बजे से 2 बजे तक सभी शासकीय अग्रणी महाविद्यालयों के प्राचार्यों के साथ चर्चा होगी।
अगले दिन 21 दिसंबर को मंत्रालय में अपरान्ह 1 बजे से 3:30 तक सभी शासकीय विश्वविद्यालयों के कुलपति, उच्च शिक्षा विभाग टास्क फोर्स और मध्यप्रदेश निजी विश्वविद्यालय विनियामक आयोग के साथ राष्ट्रीय शिक्षा नीति-2020 के विभिन्न पहलु पर चर्चा होगी।
कार्यशाला में राष्ट्रीय शिक्षा नीति के तहत योग को वैकल्पिक विषय के रूप में शामिल करना, वैकल्पिक विषयों के अध्यापन की व्यवस्था, एनसीसी/एनएसएस एवं शारीरिक शिक्षा के पाठयक्रम, स्थानीय स्तर पर विभिन्न विभागों के जिला कार्यालय के विशेषज्ञों के समन्वय से पठन-पाठन एवं प्रोजेक्ट कार्य हेतु व्यवस्था, विद्यार्थियों के लिए ई-मॉड्यूल्स विभाग की वेबसाइट पर अपलोड करना, अग्रणी महाविद्यालयों के प्राचार्यों द्वारा उनके जिले के महाविद्यालयों में प्रवेश के उपरांत विद्यार्थियों के लिए बैठक व्यवस्था सुनिश्चित करना, महाविद्यालयों में प्राध्यापक की उपस्थिति सुनिश्चित करना, आगामी परीक्षा की तैयारी की समीक्षा आदि विषय पर चर्चा होगी।
Share This Article
Follow:
"दैनिक सदभावना पाती" (Dainik Sadbhawna Paati) (भारत सरकार के समाचार पत्रों के पंजीयक – RNI में पंजीकृत, Reg. No. 2013/54381) "दैनिक सदभावना पाती" सिर्फ एक समाचार पत्र नहीं, बल्कि समाज की आवाज है। वर्ष 2013 से हम सत्य, निष्पक्षता और निर्भीक पत्रकारिता के सिद्धांतों पर चलते हुए प्रदेश, देश और अंतरराष्ट्रीय स्तर की महत्वपूर्ण खबरें आप तक पहुंचा रहे हैं। हम क्यों अलग हैं? बिना किसी दबाव या पूर्वाग्रह के, हम सत्य की खोज करके शासन-प्रशासन में व्याप्त गड़बड़ियों और भ्रष्टाचार को उजागर करते है, हर वर्ग की समस्याओं को सरकार और प्रशासन तक पहुंचाना, समाज में जागरूकता और सदभावना को बढ़ावा देना हमारा ध्येय है। हम "प्राणियों में सदभावना हो" के सिद्धांत पर चलते हुए, समाज में सच्चाई और जागरूकता का प्रकाश फैलाने के लिए संकल्पित हैं।