Press "Enter" to skip to content

नए साल का जश्न मनाने से पहले जान लें पुलिस की एडवाइजरी

 

New Year 2025 Guidelines in MP। अंग्रेजी नव वर्ष की शुरुआत दो दिन बाद होने वाली है, इसे लेकर पुलिस विभाग द्वारा भी व्यापक पैमाने पर इंतजाम किए गए हैं, मध्य प्रदेश के सभी बड़े शहरों में नए साल के जश्न से पहले पुलिस की व्यवस्था टाइट होगी.आज से ही पुलिस का चेकिंग अभियान तेज हो जाएगा. इसके अलावा पुलिस ने एडवाइजरी भी जारी की है ताकि लोग नियमों का पूरी तरह पालन कर सकें, इस बार पुलिस ने नए साल के जश्न में डूबे लोगों के लिए एडवाइजरी भी जारी की है, पुलिस विभाग द्वारा सोमवार शाम से खास इंतजाम किए जाएंगे. पुलिस का मुख्य उद्देश्य के बीच कानून हाथ में लेने वालों को सबक सिखाना है. इसके लिए पुलिस अधिकारियों ने एडवाइजरी भी जारी कर दी है।

इंदौर में आईपीएस अधिकारी रहेंगे सड़कों पर

इंदौर के पुलिस उपायुक्त आईपीएस विनोद कुमार मीणा ने बताया कि पुलिस कमिश्नर की ओर से सख्त निर्देश दिए गए हैं कि नए साल के जश्न की आड़ में हुड़दंग मचाने वालों पर कड़ी कार्रवाई की जाए. पुलिस विभाग द्वारा सोमवार शाम से ही चेकिंग अभियान तेज कर दिया जाएगा. इसके अलावा सभी थाना क्षेत्र में आज और कल रात्रि कालीन गश्त में भी काफी सख्ती की जाएगी. पुलिस के एडवाइजरी का पालन करें।

क्या है पुलिस की एडवाइजरी ?

उज्जैन एसपी प्रदीप कुमार शर्मा के मुताबिक नव वर्ष पर जश्न में डूबे युवा कई बार नशे की हालत में वाहन चलाते हैं. ऐसे लोगों को नया साल जेल के अंदर मानना पड़ सकता है. पुलिस अधीक्षक के मुताबिक नए वर्ष पर वाहन लेकर घूमने वालों को गाड़ी के समय दस्तावेज अपने पास रखना जरूरी है. इसके अलावा दो पहिया वाहन पर तीन सवारी बैठने वालों की गाड़ियां भी जब्त की जाएगी. इतना ही नहीं अन्य वाहनों को भी ओवरलोड सवारी के साथ में चलाएं।

Spread the love
More from Madhya Pradesh NewsMore posts in Madhya Pradesh News »