"दैनिक सदभावना पाती" (Dainik Sadbhawna Paati) (भारत सरकार के समाचार पत्रों के पंजीयक – RNI में पंजीकृत, Reg. No. 2013/54381) "दैनिक सदभावना पाती" सिर्फ एक समाचार...
4 Min Read
SHARE
लापरवाही डॉक्टरों की तो सजा बच्चा क्यों भुगते, मानव अधिकार आयोग से सदभावना पाती न्यूज़ की मांग है की लापरवाह अधीक्षक और डीन के खिलाफ मामला संज्ञान में लिया जाये |
लापरवाही और अनियमितताओं का अड्डा बन चुके एम वाय अस्पताल इंदौर में सोमवार को कथित तौर पर चूहों (Rats) ने नवजात बच्चे की एड़ी और पैर के अंगुठा को कुतर दिया. इस घटना से सकते में आए अस्पताल प्रशासन ने आनन-फानन में जांच समिति बना दी है. शासकीय महाराजा यशवंतराव चिकित्सालय (एमवाईएच) के अधीक्षक प्रमेंद्र ठाकुर ने बताया, ’हमारे अस्पताल की नर्सरी में एक बच्चे की एड़ी चूहों द्वारा कुतरे जाने का मामला सामने आया है. हम मामले की विस्तृत जांच करेंगे.’
उन्होंने बताया कि घटना की जांच के लिए तीन सदस्यीय समिति गठित की गई है जिसमें एमवायएच के दो डॉक्टर और एक प्रशासकीय अधिकारी शामिल हैं. एमवायएच अधीक्षक ने चूहों के कथित हमले के शिकार नवजात बच्चे की पहचान का तुरंत खुलासा नहीं किया और घटना का विस्तृत विवरण भी नहीं दिया. बताया जा रहा है कि नर्सरी में भर्ती नवजात के साथ इस तरह का यह दूसरा मामला है। पिछले हफ्ते भी नर्सरी में एक नवजात का पैर झुलस गया था।
अंगूठा और एक अंगुली को चूहे ने काटा है
जानकारी के मुताबिक, बच्चा प्री-मैच्योर था. उसका वजन करीब 1.4 किलो है. उसे देखरेख के लिए नर्सरी में वार्मर पर रखा गया था. बच्चे की मां प्रियंका सोमवार सुबह उसे दूध पिलाने गई तो दंग रह गई. इसके बाद मामला सामने आया. इसके बाद ड्यूटी पर तैनात आरएसओ को अधीक्षक कार्यालय बुलवाया गया. प्लास्टिक सर्जन से जांच करवाई गई. जांच के बाद सामने आया कि बच्चे के पैर का अंगूठा और एक अंगुली को चूहे ने काटा है.
बता दें कि एक हफ्ते पहले भी इस अस्पताल में कुछ तरह का मामला सामने आया था. तब नर्सरी में एक नवजात का पैर झुलस गया था. अब उसे बच्चे का इलाज निजी अस्पताल में चल रहा है. उस बच्चे को जिस वार्मर में रखा गया था वह इतना गर्म था कि मासूम के पैर में छाले आ गए थे और लाल हो गया था. दादा-दादी ने जब यह देखा तो वे काफी नाराज हुए थे.
सवाल यह उठता है कि इस तरह की लापरवाही की सजा मासूम बच्चे क्यों उठाएं सदभावना पाती न्यूज़ मानव अधिकार आयोग से इस मामले में निवेदन करता है की इसको संज्ञान में लेने का कष्ट करे और ऐसे लापरवाह अस्पताल अधीक्षक और डीन के खिलाफ मुकदमा दायर किया जाए | सदभावना पाती न्यूज़ ने खबर की सच्चाई जानने के लिए डीन डॉ. संजय दीक्षित को फोन किया तो उन्होंने फोन नहीं उठाया |
जांच कर दोषियों पर कड़ी कार्रवाई करेंगे
नर्सरी में चूहों द्वारा बच्चे की एड़ी कुतरने का मामला सामने आया है। जांंच कमेटी बनाई है, जिसमें डॉ. के. के. अरोरा, डॉ. अपर्णा शर्मा, प्रशासनिक अधिकारी समकित जैन शामिल हैं। दोषियों पर कड़ी कार्रवाई करेंगे। – डॉ. पीएस ठाकुर, अधीक्षक एमवायएच
"दैनिक सदभावना पाती" (Dainik Sadbhawna Paati)
(भारत सरकार के समाचार पत्रों के पंजीयक – RNI में पंजीकृत, Reg. No. 2013/54381)
"दैनिक सदभावना पाती" सिर्फ एक समाचार पत्र नहीं, बल्कि समाज की आवाज है। वर्ष 2013 से हम सत्य, निष्पक्षता और निर्भीक पत्रकारिता के सिद्धांतों पर चलते हुए प्रदेश, देश और अंतरराष्ट्रीय स्तर की महत्वपूर्ण खबरें आप तक पहुंचा रहे हैं।
हम क्यों अलग हैं?
बिना किसी दबाव या पूर्वाग्रह के, हम सत्य की खोज करके शासन-प्रशासन में व्याप्त गड़बड़ियों और भ्रष्टाचार को उजागर करते है, हर वर्ग की समस्याओं को सरकार और प्रशासन तक पहुंचाना, समाज में जागरूकता और सदभावना को बढ़ावा देना हमारा ध्येय है।
हम "प्राणियों में सदभावना हो" के सिद्धांत पर चलते हुए, समाज में सच्चाई और जागरूकता का प्रकाश फैलाने के लिए संकल्पित हैं।