Press "Enter" to skip to content

नुसरत जहां ने साजन साजन तेरी दुल्हन पर किया ऐसा डांस, Video देख तारीफ करते नहीं थक रहे फैंस Nusrat

बंगाली सिनेमा की मशहूर एक्ट्रेस और तृणमूल कांग्रेस (Trinmool Congress) की सांसद नुसरत जहां (Nusrat Jahan) सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. आए दिन अपने नए-नए वीडियोज और तस्वीरों से सुर्खियां बटोरती रहती हैं. इस बीच उनका एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है, जिसमें वह जबरदस्त अंदाज में डांस करती दिख रही हैं. नुसरत का यह वीडियो काफी वायरल हो रहा है. यह डांस वीडियो फैंस को खूब पसंद आ रहा है.

वायरल वीडियो में वह बॉलीवुड एक्ट्रेस माधुरी दीक्षित के गाने पर जबरदस्त डांस करती नजर आ रही हैं. इसमें वह माधुरी दीक्षित की फिल्म ‘आरजू’ के ‘साजन साजन तेरी दुल्हन’ सॉन्ग पर डांस कर रही हैं. नुसरत ने इस थ्रोबैक वीडियो को इंस्टाग्राम पर शेयर करते हुए लिखा, ‘डासं करने का कोई मौका नहीं छोड़ना चाहिए.’ नुसरत जहां के डांस स्टेप्स इतने कमाल लग रहे हैं कि लोग उनकी तारीफ किए बिना नहीं रह पा रहे हैं. उनके इस वीडियो पर उनके फैंस खूब कमेंट कर रहे हैं और अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. इस वीडियो को 2 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है. हाल ही में नुसरत जहां मिमी चक्रवर्ती के साथ एक शॉर्ट फिल्म में भी नजर आई थीं, जिसमें उन्होंने लोगों को कोरोना को लेकर जागरूक करने के लिए मैसेज देने की कोशिश की थी. नुसरत जहां और मिमी चक्रवर्ती का यह वीडियो यूट्यूब पर काफी वायरल हुआ था. यूट्यूब पर आई इस शॉर्ट फिल्म का नाम ‘झॉर थामे जाबे एक दिन’ है. जिसका हिंदी में मतलब है ‘तूफान एक दिन थम जाएगा.’ इस वीडियो को कैमेलिया फिल्म प्रोडक्शन ने बनाया है

Spread the love
More from Bollywood NewsMore posts in Bollywood News »

Be First to Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *