बहन को लेकर कि आपत्तिजनक टिप्पणी, कुल्हाड़ी से कर दी हत्या, गिरफ्तार

By
sadbhawnapaati
"दैनिक सदभावना पाती" (Dainik Sadbhawna Paati) (भारत सरकार के समाचार पत्रों के पंजीयक – RNI में पंजीकृत, Reg. No. 2013/54381) "दैनिक सदभावना पाती" सिर्फ एक समाचार...
2 Min Read

खरगोन।  सेगांव जनपद के ग्राम गोलवाडी में दो दिन पहले हुए एक अंधे कत्ल की गुत्थी सेगांव पुलिस ने सुलझाने का दावा किया है। आरोपी ने अपनी बहन को लेकर मृतक द्वारा कि गई आपत्तिजनक टिप्पणी से आक्रोश में आकर कुल्हाडी मारकर हत्या करना पुलिस के सामने कबूला है।
पुलिस से मिली जानकारी अनुसार गणेश उर्फ पप्पु का शव घर में ही चित्त अवस्था में खटिया पर पडा मिला था।  खटिया के नीचे खून बहा होकर मृतक के सिर में काफी चोट थी। प्रथम दृष्टया धारदार हथियार से हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरु की गई।
परिजनों के मुताबिक मृतक शराब का आदि था, जिस कारण से उसकी पत्नि कुछ दिनों पुर्व से अपने मायके चली गई थी। घटना के एक दिन पूर्व दिनांक 26 अपै्रल 2022 को दोपहर 04 बजे के करीब मृतक के माता.पिता गांव वाले घर से खेत वाले घर में चले गये थे तब मृतक पप्पु उर्फ गणेश घर पर ही सोया था।
दूसरे दिन 27 अपै्रल को सुबह 09.30 बजे के करीब मिला।  पुलिस को जांच में पता चला कि मृतक गणेश उर्फ पप्पु के दोस्त दिलीप का घटना के बाद से ही हाव भाव बदला हुआ है एवं वह डरा सहमा सा दिख रहा है। संदेह के आधार पर हिरासत में लेकर पूछताछ की गई, जिसमें वह टूट गया।
दिलीप ने पुलिस को बताया वह गणेश के साथ शराब पी रहा था, इसी दौरान गणेश उसकी बहन को लेकर आपत्तीजनक टिप्पणी करने लगा। कहासुनी के बाद गुस्से में आकर  मैंने गणेश उर्फ पप्पु के सिर में कुल्हाडी मारकर हत्या कर दी।
एवं घटना मे प्रयुक्त कुल्हाडी व घटना कारित करते समय पहने गये कपडे अपने घर मे अलमारी के पिछे छुपा दिये जिन्हे आरोपी दिलीप की निशानदेही पर पुलीस टीम व्दारा आरोपी के घर से जप्त किया गया है

Share This Article
Follow:
"दैनिक सदभावना पाती" (Dainik Sadbhawna Paati) (भारत सरकार के समाचार पत्रों के पंजीयक – RNI में पंजीकृत, Reg. No. 2013/54381) "दैनिक सदभावना पाती" सिर्फ एक समाचार पत्र नहीं, बल्कि समाज की आवाज है। वर्ष 2013 से हम सत्य, निष्पक्षता और निर्भीक पत्रकारिता के सिद्धांतों पर चलते हुए प्रदेश, देश और अंतरराष्ट्रीय स्तर की महत्वपूर्ण खबरें आप तक पहुंचा रहे हैं। हम क्यों अलग हैं? बिना किसी दबाव या पूर्वाग्रह के, हम सत्य की खोज करके शासन-प्रशासन में व्याप्त गड़बड़ियों और भ्रष्टाचार को उजागर करते है, हर वर्ग की समस्याओं को सरकार और प्रशासन तक पहुंचाना, समाज में जागरूकता और सदभावना को बढ़ावा देना हमारा ध्येय है। हम "प्राणियों में सदभावना हो" के सिद्धांत पर चलते हुए, समाज में सच्चाई और जागरूकता का प्रकाश फैलाने के लिए संकल्पित हैं।