– महेश नवमी पर्व पर प्रतिवर्ष महेश रत्न अवार्ड देने की कि मांग
– 4 जून से प्रारंभ होगा पॉंच दिवसीय महेश नवमी महोत्सव, प्रभातफेरी निकलेगी
– स्वास्थ्य शिविर के साथ होगा प्रतिभाशाली बच्चों का सम्मान
– 4 जून से प्रारंभ होगा पॉंच दिवसीय महेश नवमी महोत्सव, प्रभातफेरी निकलेगी
– स्वास्थ्य शिविर के साथ होगा प्रतिभाशाली बच्चों का सम्मान
इन्दौर। माहेश्वरी समाज के आराध्य देव भगवान महेश की जन्म जयंती 5 दिवसीय मनाई जाएगी। महोत्सव की शुरूआत 4 से 8 जून तक होगी। जिसमें प्रभातफेरी, स्वास्थ्य शिविर एवं प्रतिभाशाली बच्चों का सम्मान समारोह आयोजित किया जाएगा। वहीं 5 दिवसीय महोत्सव में शामिल होने के लिए माहेश्वरी समाज इन्दौर जिला के प्रतिनिधि मंडल ने मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान से मुलाकात कर निमंत्रण भी दिया साथ ही मुख्यमंत्री से महेश नवमी पर प्रतिवर्ष महेश रत्न देने की मांग भी की।
माहेश्वरी समाज इन्दौर जिला अध्यक्ष राजेश मुंगड़ एवं प्रचार मंत्री अजय सारड़ा ने बताया कि माहेश्वरी समाज इस वर्ष भगवान महेश नवमी का उत्सव 5 दिनों तक मनाएगा। जिसमें अनेक सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ ही स्वास्थ्य शिविर, प्रभातफेरी व माहेश्वरी समाज के प्रतिभाशाली बच्चों का सम्मान भी इस अवसर पर किया जाएगा। 5 दिवसीय महेश नवमी पर्व 4 से 8 जून तक मनाया जाएगा। 5 दिवसीय महेश नवमी महोत्सव की शुरूआत गोराकुंड स्थित जाजू सभागृह में होगा। वहीं तीन दिवसीय शिविर 3 से 5 जून तक सुबह 6 से 8 बजे तक खालसा स्कूल में एरोबिक्स, मेडिटेशन के साथ योग शिविर लगाया जाएगा। रविवार 5 जून को गुमाश्ता नगर स्थित आईडिया ग्राउंड (दस्तूर गार्डन के सामने) पर विशाल सांस्कृतिक उत्सव, कुलदेवी पूजन और सम्मान समारोह आयोजित होगा। 7 जून को कैंसर की रोकथाम व उपचार के लिए परीक्षण और परामर्श शिविर आयोजित होगा। 8 जून को जानकीनाथ मंदिर गोराकुंड से सुबह प्रभातफेरी निकाली जाएगी। जो आसपास के विभिन्न मार्गों से होते हुए पुन: महेश चौक पर आएगी। इसके लिए विभिन्न समितियां और संयोजक बनाए गए हैं। प्रभातफेरी को सफल बनाने के लिए एक वाहन रैली भी निकाली जाएगी। माहेश्वरी समाज इन्दौर जिला द्वारा आयोजित महेश नवमी महोत्सव में संजय लोहिया, अध्यक्ष सुमन सारड़ा, श्याम सारड़ा, संपत धूत, सत्यनारायण बाहेती, विजय लड्ढ़ा, सत्यनारायण गादिया, प्रहलाद सेठ, अमरचंद सोनी, बीडी भट्टड़, पवन भलीका, सत्यनारायण मंत्री, बलदेव जाजू, सुधीर तोषनीवाल, सीएम माहेश्वरी, ओम प्रकाश पसारी, रूपेश भूतड़ा, मुकेश असावा, मनीष बीसानी, मुकेश असावा को जिम्मेदारियां सौंपी गई है।
माहेश्वरी समाज इन्दौर जिला अध्यक्ष राजेश मुंगड़ एवं प्रचार मंत्री अजय सारड़ा ने बताया कि माहेश्वरी समाज इस वर्ष भगवान महेश नवमी का उत्सव 5 दिनों तक मनाएगा। जिसमें अनेक सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ ही स्वास्थ्य शिविर, प्रभातफेरी व माहेश्वरी समाज के प्रतिभाशाली बच्चों का सम्मान भी इस अवसर पर किया जाएगा। 5 दिवसीय महेश नवमी पर्व 4 से 8 जून तक मनाया जाएगा। 5 दिवसीय महेश नवमी महोत्सव की शुरूआत गोराकुंड स्थित जाजू सभागृह में होगा। वहीं तीन दिवसीय शिविर 3 से 5 जून तक सुबह 6 से 8 बजे तक खालसा स्कूल में एरोबिक्स, मेडिटेशन के साथ योग शिविर लगाया जाएगा। रविवार 5 जून को गुमाश्ता नगर स्थित आईडिया ग्राउंड (दस्तूर गार्डन के सामने) पर विशाल सांस्कृतिक उत्सव, कुलदेवी पूजन और सम्मान समारोह आयोजित होगा। 7 जून को कैंसर की रोकथाम व उपचार के लिए परीक्षण और परामर्श शिविर आयोजित होगा। 8 जून को जानकीनाथ मंदिर गोराकुंड से सुबह प्रभातफेरी निकाली जाएगी। जो आसपास के विभिन्न मार्गों से होते हुए पुन: महेश चौक पर आएगी। इसके लिए विभिन्न समितियां और संयोजक बनाए गए हैं। प्रभातफेरी को सफल बनाने के लिए एक वाहन रैली भी निकाली जाएगी। माहेश्वरी समाज इन्दौर जिला द्वारा आयोजित महेश नवमी महोत्सव में संजय लोहिया, अध्यक्ष सुमन सारड़ा, श्याम सारड़ा, संपत धूत, सत्यनारायण बाहेती, विजय लड्ढ़ा, सत्यनारायण गादिया, प्रहलाद सेठ, अमरचंद सोनी, बीडी भट्टड़, पवन भलीका, सत्यनारायण मंत्री, बलदेव जाजू, सुधीर तोषनीवाल, सीएम माहेश्वरी, ओम प्रकाश पसारी, रूपेश भूतड़ा, मुकेश असावा, मनीष बीसानी, मुकेश असावा को जिम्मेदारियां सौंपी गई है।

