अक्षय तृतीया पर श्री गौड़ मालवीय ब्राह्मण समाज का सामूहिक विवाह सम्मेलन हुआ सम्पन्न, पूरे प्रदेश से आये समाजजन 

By
sadbhawnapaati
"दैनिक सदभावना पाती" (Dainik Sadbhawna Paati) (भारत सरकार के समाचार पत्रों के पंजीयक – RNI में पंजीकृत, Reg. No. 2013/54381) "दैनिक सदभावना पाती" सिर्फ एक समाचार...
1 Min Read

इंदौर । श्री गौड़ मालवीय ब्राह्मण समाज संगठन समिति इंदौर के तत्वाधान में आज अक्षय तृतीया के अवसर पर आदर्श सामूहिक विवाह का आयोजन बाबडी मंदिर मैदान में आयोजित किया गया .  इस नि शुल्क परिचय सम्मेलन में समाज के 8 युवक-युवतियों का विवाह संपन्न हुआ ।

समिति के अध्यक्ष राधेश्याम मालवीय और नवयुवक मंडल के अध्यक्ष रमेश मालवीय ने जानकारी देते हुए बताया कि हरदा, इंदौर, खंडवा, छनेरा, पुनासा, बोरखेड़ा, सुहागपुर आदि स्थानों से आए नव युवक युवतियों के जोड़े का यहां निशुल्क विवाह संपन्न किया गया, कार्यक्रम प्रातः 10:00 बजे से प्रारंभ होकर दोपहर 4:00 बजे समापन हुआ. गायत्री पद्धति से नव युवक युवतियों का विवाह संपन्न कराया गया, कार्यक्रम स्थल पर संपूर्ण व्यवस्था समिति के द्वारा की गई।

समिति अध्यक्ष राधेश्याम मालवीय ने जानकारी देते बताया इस अवसर पर वर – वधू को आशीर्वाद प्रदान करने हेतु मुन्ना लाल जी यादव (वरिष्ठ पार्षद) भी पधारे, पूरे प्रदेश के समाजजन इस कार्यक्रम में उपस्थित हुए, लगभग 4000 लोगो ने नव दम्पत्ति को आशीर्वाद प्रदान किया. कार्यक्रम की अध्यक्षता रमेश मालवीय, संरक्षक चंद शेखर शर्मा, संचालक नितिन जोशी, एवं नवयुवक मंडल के अध्यक्ष उमेश मालवीय, के द्वारा कि गई.

Share This Article
Follow:
"दैनिक सदभावना पाती" (Dainik Sadbhawna Paati) (भारत सरकार के समाचार पत्रों के पंजीयक – RNI में पंजीकृत, Reg. No. 2013/54381) "दैनिक सदभावना पाती" सिर्फ एक समाचार पत्र नहीं, बल्कि समाज की आवाज है। वर्ष 2013 से हम सत्य, निष्पक्षता और निर्भीक पत्रकारिता के सिद्धांतों पर चलते हुए प्रदेश, देश और अंतरराष्ट्रीय स्तर की महत्वपूर्ण खबरें आप तक पहुंचा रहे हैं। हम क्यों अलग हैं? बिना किसी दबाव या पूर्वाग्रह के, हम सत्य की खोज करके शासन-प्रशासन में व्याप्त गड़बड़ियों और भ्रष्टाचार को उजागर करते है, हर वर्ग की समस्याओं को सरकार और प्रशासन तक पहुंचाना, समाज में जागरूकता और सदभावना को बढ़ावा देना हमारा ध्येय है। हम "प्राणियों में सदभावना हो" के सिद्धांत पर चलते हुए, समाज में सच्चाई और जागरूकता का प्रकाश फैलाने के लिए संकल्पित हैं।