डीजीपी श्री सक्सेना के निर्देश पर प्रदेश के सभी जिलों में हुई बलवा मॉक ड्रिल

By
sadbhawnapaati
"दैनिक सदभावना पाती" (Dainik Sadbhawna Paati) (भारत सरकार के समाचार पत्रों के पंजीयक – RNI में पंजीकृत, Reg. No. 2013/54381) "दैनिक सदभावना पाती" सिर्फ एक समाचार...
2 Min Read

वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा की गई जिले में उपलब्ध संसाधनों की  समीक्षा
भोपाल । प्रदेश में कानून- व्यवस्था की स्थिति सुदृढ़ बनाये रखने हेतु एवं आगामी त्योहारों को दृष्टिगत रखते हुए पुलिस की व्यावसायिक दक्षता अभिवृद्धि के लक्ष्य बाबत पुलिस महानिदेशक सुधीर सक्सेना के निर्देश पर रविवार को  प्रदेश के सभी जिलों की पुलिस लाइन एवं थानों में पुलिस बल द्वारा बलवा ड्रिल का अभ्यास किया गया ।
सभी जिला मुख्यालयों पर यह ड्रिल पुलिस अधीक्षकों की उपस्थिति में की गई। इसके अतिरिक्त प्रदेश  के समस्त थानों में भी पुलिस बल द्वारा बलवा ड्रिल का अभ्यास किया गया।
इसके अलावा पुलिस अधीक्षकों द्वारा जिला स्तर पर एसडीओपी/ सीएसपी द्वारा अनुभाग स्तर पर एवं थाना प्रभारियों द्वारा थाना स्तर पर किसी भी अप्रिय स्थिति से निपटने के लिये बलवा ड्रिल सामग्री जैसे हेलमेट, बॉडीगार्ड, जाली, लाठी, अश्रुगैस तथा गैसगन, वज्र वाहन आदि का निरीक्षण एवं समीक्षा की गयी।
डीजीपी श्री सक्सेना के कानून व्यवस्था को मजबूत रखने के स्पष्ट, निर्देशों का क्रियान्वयन करने हेतु सभी पुलिस अधीक्षकों को किसी भी आपात स्थिति से निपटने एवं अप्रिय घटना को रोकने हेतु पूरी तरह से तैयार रहने हेतु निर्देशित किया गया है।
इसके अलावा बलवा ड्रिल सामग्री एवं संसाधन सुचारू रूप से उपलब्ध  एवं पर्याप्त मात्रा में हों, यह सुनिश्चित करने के भी निर्देश दिये गए हैं।
प्रदेश में कानून व्यवस्था की स्थिति सुदृढ़ करने तथा पुलिस बल की दक्षता अभिवृद्धि हेतु इस तरह की ड्रिल्स आगे भी निरंतर जारी रहेंगी।
डीजीपी श्री सक्सेना ने कहा है कि थाना/चौकी स्तर पर उत्कृष्ट पुलिसिंग प्रदाय करना पुलिस का प्रथम दायित्व  है, इस हेतु थाना/चौकी स्तर पर पर्याप्त संसाधन उपलब्ध हों, यह भी समस्त  पुलिस अधीक्षक सुनिश्चित करें।
Share This Article
Follow:
"दैनिक सदभावना पाती" (Dainik Sadbhawna Paati) (भारत सरकार के समाचार पत्रों के पंजीयक – RNI में पंजीकृत, Reg. No. 2013/54381) "दैनिक सदभावना पाती" सिर्फ एक समाचार पत्र नहीं, बल्कि समाज की आवाज है। वर्ष 2013 से हम सत्य, निष्पक्षता और निर्भीक पत्रकारिता के सिद्धांतों पर चलते हुए प्रदेश, देश और अंतरराष्ट्रीय स्तर की महत्वपूर्ण खबरें आप तक पहुंचा रहे हैं। हम क्यों अलग हैं? बिना किसी दबाव या पूर्वाग्रह के, हम सत्य की खोज करके शासन-प्रशासन में व्याप्त गड़बड़ियों और भ्रष्टाचार को उजागर करते है, हर वर्ग की समस्याओं को सरकार और प्रशासन तक पहुंचाना, समाज में जागरूकता और सदभावना को बढ़ावा देना हमारा ध्येय है। हम "प्राणियों में सदभावना हो" के सिद्धांत पर चलते हुए, समाज में सच्चाई और जागरूकता का प्रकाश फैलाने के लिए संकल्पित हैं।