पीपल्याहाना क्षेत्र में आज निःशुल्क चिकित्सा शिविर के साथ होगा ओपीडी का शुभारंभ 

By
sadbhawnapaati
"दैनिक सदभावना पाती" (Dainik Sadbhawna Paati) (भारत सरकार के समाचार पत्रों के पंजीयक – RNI में पंजीकृत, Reg. No. 2013/54381) "दैनिक सदभावना पाती" सिर्फ एक समाचार...
2 Min Read

इन्दौर। पीपल्याहाना, निधिवन कालोनी के पास स्थित नंदगांव में शनिवार 23 अप्रैल को सुबह 9 से 11 बजे तक क्षेत्र के रहवासियों की सुविधा को देखते हुए भागीरथ रामविलास राठी पारमार्थिक न्यास की ओर से निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन होगा। शनिवार से ही यहां पांच हजार वर्गफुट के भूखंड पर नियमित ओपीडी का भी शुभारंभ होगा।
शिविर एवं ओपीडी का शुभारंभ सांसद शंकर लालवानी, जल संसाधन मंत्री तुलसी सिलावट, विधायक महेन्द्र हार्डिया, नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ. राजीव चौधरी एवं पूर्व पार्षद दिलीप शर्मा के आतिथ्य में किया जाएगा।
ट्रस्ट के प्रमुख रामविलास राठी एवं गौरव राठी ने बताया कि शिविर में आने वाले मरीजों की कोलेस्ट्रॉल, एसजीपीटी, क्रीटीनाईन, ब्लड शुगर एवं टोटल प्रोटीन की निःशुल्क जांच के साथ ही ईएनटी विशेषज्ञ डॉ. अजय अग्रवाल, हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ. रवि गुप्ता, डायबिटीज विशेषज्ञ डॉ. गरिमा ऐरन, छाती एवं दमा रोग विशेषज्ञ डॉ. प्रमोद झंवर तथा स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ. हेमंत कंसल भी अपनी टीम सहित सेवाएं देंगे।
यहां 23 अप्रैल से 5 हजार वर्गफुट के भूखंड पर एक स्वास्थ्य केन्द्र की स्थापना भी की जा रही है, जहां क्षेत्र के लोगों को निःशुल्क उपचार एवं परामर्श मिल सकेगा। इस ओपीडी पर प्रतिदिन चिकित्सक एवं पैरामेडिकल स्टाफ के सदस्य सुबह 8 से दोपहर 12 बजे तक निःशुल्क सेवाएं देंगे।
राठी ने, जो गीता भवन ट्रस्ट के मंत्री भी हैं, ने बताया कि वे पिछले 45 वर्षों से गीता भवन से जुड़े हैं। गीता भवन ट्रस्ट की ओर से पीड़ित मानवता की सेवा के लिए किए जा रहे कार्यों से प्रेरणा लेकर उन्होंने अपने परिजनों की स्मृति में यह निःशुल्क चिकित्सा परामर्श केन्द्र खोलने का निर्णय लिया है।
यहां समय-समय पर विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा यहां निःशुल्क शिविर लगाने एवं मरीजों को निर्धारित मेडिकल स्टोर्स से दवाइयों की खरीदी पर छूट दिलवाने की भी योजना है। शनिवार को इस केन्द्र के शुभारंभ प्रसंग पर शहर के अनेक धार्मिक, सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधि भी उपस्थित रहेंगे।
Share This Article
Follow:
"दैनिक सदभावना पाती" (Dainik Sadbhawna Paati) (भारत सरकार के समाचार पत्रों के पंजीयक – RNI में पंजीकृत, Reg. No. 2013/54381) "दैनिक सदभावना पाती" सिर्फ एक समाचार पत्र नहीं, बल्कि समाज की आवाज है। वर्ष 2013 से हम सत्य, निष्पक्षता और निर्भीक पत्रकारिता के सिद्धांतों पर चलते हुए प्रदेश, देश और अंतरराष्ट्रीय स्तर की महत्वपूर्ण खबरें आप तक पहुंचा रहे हैं। हम क्यों अलग हैं? बिना किसी दबाव या पूर्वाग्रह के, हम सत्य की खोज करके शासन-प्रशासन में व्याप्त गड़बड़ियों और भ्रष्टाचार को उजागर करते है, हर वर्ग की समस्याओं को सरकार और प्रशासन तक पहुंचाना, समाज में जागरूकता और सदभावना को बढ़ावा देना हमारा ध्येय है। हम "प्राणियों में सदभावना हो" के सिद्धांत पर चलते हुए, समाज में सच्चाई और जागरूकता का प्रकाश फैलाने के लिए संकल्पित हैं।