भोपाल के रानी कमलापति स्टेशन पर ओपन बार का माहौल, टीआई ने रोका तो लात उठाई

By
sadbhawnapaati
"दैनिक सदभावना पाती" (Dainik Sadbhawna Paati) (भारत सरकार के समाचार पत्रों के पंजीयक – RNI में पंजीकृत, Reg. No. 2013/54381) "दैनिक सदभावना पाती" सिर्फ एक समाचार...
2 Min Read

मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के रानी कमलापति रेलवे स्टेशन के पास रात को खुले बार जैसा माहौल बन जाता है।
शनिवार-रविवार की रात को पुलिस ने एक्शन लिया तो दो युवतियों के साथ गाड़ियों पर बैठकर शराब पी रहे युवकों का विवाद हो गया। इन लोगों ने टीआई पर लात उठा ली। अब इस मामले में एफआईआर दर्ज हुई है।
बताया जाता है कि रानी कमलापति रेलवे स्टेशन के पास रात को लोग चार पहिया और दो पहिया गाड़ियों पर बैठकर शराब पीते हैं जबकि यहां से 200 मीटर के फासले पर ही भाजपा का प्रदेश कार्यालय भी स्थित है।
शनिवार और रविवार की रात को भी यहां कुछ लोग इसी तरह शराब पी रहे थे तभी पुलिस ने वहां एक्शन लिया। जो लोग वहां बैठे थे उनकी गाड़ियों के कागजात चैक किए और जिनकी नंबर प्लेट टूटी थी उनके चालान बनाए। कई लोगों के यहां चालान बनाए गए।
दो युवक, दो युवती के साथ मिले
पुलिस कार्रवाई में यहीं एक गाड़ी पर दो युवक औ दो युवती बैठे थे जिनसे पुलिस की झड़प हुई। ये लोग अपने आपको संत हिरदाराम नगर का बता रहे थे।
इनमें एक युवती का नाम अनीशा जेटानी और उसके दो साथियों का नाम दिनेश जेटानी व देवेंद्र तलरेजा बताया गया। एक युवती का नाम ज्ञात नहीं हो सका है।
टीआई पर इन लोगों ने लात उठाकर मारने का प्रयास भी किया। हबीबगंज पुलिस के टीआई भान सिंह प्रजापति ने बताया कि चैकिंग के दौरान वे महिला पुलिस भी साथ रखे थे तो महिला पुलिस ने युवतियों से पूछताछ की लेकिन वे अभद्रता करने लगी।
प्रजापति ने बताया कि इसके बाद उन्हें पकड़कर मेडिकल कराया गया और उनके खिलाफ केस दर्ज किया गया है।
Share This Article
Follow:
"दैनिक सदभावना पाती" (Dainik Sadbhawna Paati) (भारत सरकार के समाचार पत्रों के पंजीयक – RNI में पंजीकृत, Reg. No. 2013/54381) "दैनिक सदभावना पाती" सिर्फ एक समाचार पत्र नहीं, बल्कि समाज की आवाज है। वर्ष 2013 से हम सत्य, निष्पक्षता और निर्भीक पत्रकारिता के सिद्धांतों पर चलते हुए प्रदेश, देश और अंतरराष्ट्रीय स्तर की महत्वपूर्ण खबरें आप तक पहुंचा रहे हैं। हम क्यों अलग हैं? बिना किसी दबाव या पूर्वाग्रह के, हम सत्य की खोज करके शासन-प्रशासन में व्याप्त गड़बड़ियों और भ्रष्टाचार को उजागर करते है, हर वर्ग की समस्याओं को सरकार और प्रशासन तक पहुंचाना, समाज में जागरूकता और सदभावना को बढ़ावा देना हमारा ध्येय है। हम "प्राणियों में सदभावना हो" के सिद्धांत पर चलते हुए, समाज में सच्चाई और जागरूकता का प्रकाश फैलाने के लिए संकल्पित हैं।