पीएम नरेंद्र मोदी ने आज अंडमान-निकोबार को सबमरीन ऑप्टिकल फाइबर केबल की सौगात दी ये फाइबर केबल चेन्नई से पोर्ट ब्लेयर तक समुद्र के अंदर बिछाई गई है |
जिसकी मदद से अंडमान-निकोबार में अब इंटरनेट की स्पीड काफी तेज होगी। चेन्नई से होते हुए ये केबल स्वराज द्वीप, लिटिल अंडमान, कार निकोबार, कामरोता, ग्रेट निकोबार, लॉन्ग आइलैंड, रंगत में जाएगी जिससे अंडमान निकोबार को तेज इंटरनेट मिल पाएगा। इस क्षेत्र में टूरिज्म की काफी संभावनाएं हैं, लेकिन कनेक्टविटी की कमी हर बार खलती थी। लेकिन अब जब फाइबर केबल की सुविधा पहुंच रही है, तो उम्मीद है कि लोगों को इसकी दिक्कतें नहीं होंगी। पीएम ने कहा कि करीब डेढ़ साल में इसका काम पूरा कर दिया गया है। हमारी कोशिश है कि देश के हर नागरिक की दिल्ली और दिल से दूरियों को खत्म किया जाए, हर व्यक्ति तक सुविधाएं पहुंचाई जाएं। पीएम बोले कि अब बड़े जहाजों को रिपेयर करने की सुविधा भी अंडमान में की जाएगी। इससे रोजगार के कई अवसर पैदा होंगे।
Be First to Comment