इंदौर। मध्यप्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देशानुसार श्रमिक विधिक सेवा सप्ताह 01 से 07 मई, 2022 के मध्य सम्पूर्ण मध्य प्रदेश में आयोजित किया जा रहा है।
इसी क्रम में इन्दौर जिले में श्रमिक विधिक सेवा सप्ताह की अन्य गतिविधियों के साथ जिला विधिक सेवा प्राधिकरण इंदौर द्वारा स्वास्थ्य विभाग एवं श्रम विभाग के साथ मिलकर श्रमिकों के लिए वृहद स्तर पर विशेष स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का भी आयोजन 6 मई 2022 को सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक शासकीय माध्यमिक विद्यालय, लसुड़िया मोरी इंदौर पर किया जा रहा है।
उक्त विशेष स्वास्थ्य परीक्षण शिविर में श्रमिकों की एच.आई.व्ही, टी.बी एवं अन्य रक्त संबंधित जांच करायी जायेगी तथा आँख, एम.डी मेडिसिन, महिला रोग, त्वचा रोग, हड्डी रोग आदि विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा स्वास्थ्य परीक्षण किया जायेगा। बीमार श्रमिकों को कोई बीमारी निकलने की दशा में समुचित दवाइयां भी उक्त शिविर में निःशुल्क उपलब्ध करायी जायेगी।
जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, इंदौर के सचिव श्री मनीष श्रीवास्तव ने सभी श्रमिकों/मजदूरी पेशा व्यक्तियों/असंगठित क्षेत्र के श्रमिकों से यह अपील की है कि वे 6 मई को शासकीय माध्यमिक विद्यालय लसूड़िया मोरी में उनके लिये आयोजित किये जा रहे विशेष स्वास्थ्य शिविर में पहुंचकर उसका लाभ अधिक से अधिक संख्या में उठायें।

