श्रमिकों के लिये विशेष स्वास्थ्य शिविर का आयोजन

By
sadbhawnapaati
"दैनिक सदभावना पाती" (Dainik Sadbhawna Paati) (भारत सरकार के समाचार पत्रों के पंजीयक – RNI में पंजीकृत, Reg. No. 2013/54381) "दैनिक सदभावना पाती" सिर्फ एक समाचार...
2 Min Read

इंदौर। मध्यप्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देशानुसार श्रमिक विधिक सेवा सप्ताह 01 से 07 मई, 2022 के मध्य सम्पूर्ण मध्य प्रदेश में आयोजित किया जा रहा है।
इसी क्रम में इन्दौर जिले में श्रमिक विधिक सेवा सप्ताह की अन्य गतिविधियों के साथ जिला विधिक सेवा प्राधिकरण इंदौर द्वारा स्वास्थ्य विभाग एवं श्रम विभाग के साथ मिलकर श्रमिकों के लिए वृहद स्तर पर विशेष स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का भी आयोजन 6 मई 2022 को सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक शासकीय माध्यमिक विद्यालय, लसुड़िया मोरी इंदौर पर किया जा रहा है।
उक्त विशेष स्वास्थ्य परीक्षण शिविर में श्रमिकों की एच.आई.व्ही, टी.बी एवं अन्य रक्त संबंधित जांच करायी जायेगी तथा आँख, एम.डी मेडिसिन, महिला रोग, त्वचा रोग, हड्डी रोग आदि विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा स्वास्थ्य परीक्षण किया जायेगा। बीमार श्रमिकों को कोई बीमारी निकलने की दशा में समुचित दवाइयां भी उक्त शिविर में निःशुल्क उपलब्ध करायी जायेगी।
जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, इंदौर के सचिव श्री मनीष श्रीवास्तव ने सभी श्रमिकों/मजदूरी पेशा व्यक्तियों/असंगठित क्षेत्र के श्रमिकों से यह अपील की है कि वे 6 मई को शासकीय माध्यमिक विद्यालय लसूड़िया मोरी में उनके लिये आयोजित किये जा रहे विशेष स्वास्थ्य शिविर में पहुंचकर उसका लाभ अधिक से अधिक संख्या में उठायें।
Share This Article
Follow:
"दैनिक सदभावना पाती" (Dainik Sadbhawna Paati) (भारत सरकार के समाचार पत्रों के पंजीयक – RNI में पंजीकृत, Reg. No. 2013/54381) "दैनिक सदभावना पाती" सिर्फ एक समाचार पत्र नहीं, बल्कि समाज की आवाज है। वर्ष 2013 से हम सत्य, निष्पक्षता और निर्भीक पत्रकारिता के सिद्धांतों पर चलते हुए प्रदेश, देश और अंतरराष्ट्रीय स्तर की महत्वपूर्ण खबरें आप तक पहुंचा रहे हैं। हम क्यों अलग हैं? बिना किसी दबाव या पूर्वाग्रह के, हम सत्य की खोज करके शासन-प्रशासन में व्याप्त गड़बड़ियों और भ्रष्टाचार को उजागर करते है, हर वर्ग की समस्याओं को सरकार और प्रशासन तक पहुंचाना, समाज में जागरूकता और सदभावना को बढ़ावा देना हमारा ध्येय है। हम "प्राणियों में सदभावना हो" के सिद्धांत पर चलते हुए, समाज में सच्चाई और जागरूकता का प्रकाश फैलाने के लिए संकल्पित हैं।