आजादी के पश्चात भारत में नैतिकता की स्थापना के उद्देश्य से आचार्य श्री तुलसी द्वारा जन-जन के उत्थान हेतु अणुव्रत आंदोलन की शुरुआत की गई थी। अणुव्रत उद्बोधन सप्ताह पूरे भारत में मनाया जा रहा है।
इसी क्रम में, इंदौर में साम्प्रदायिक सौहार्द दिवस का आयोजन मुनिश्री अर्हत कुमार जी (ठाणा 3) के पावन सानिध्य में तेरापंथ भवन, न्यू पलासिया में किया जा रहा है।
आयोजन विवरण:
– दिनांक: 5 अक्टूबर, रविवार 2025
– समय: प्रातः 9.00 बजे से 10.30 बजे तक
– स्थान: तेरापंथ भवन, न्यू पलासिया, इंदौर
अणुव्रत समिति, इंदौर के अध्यक्ष कमलेश सामोता एवं मंत्री जे.पी. रामपुरिया ने बताया कि इस कार्यक्रम में समाज के धर्मगुरुओं को आमंत्रित किया गया है। सभी धर्मगुरु “धार्मिकता, मानवता एवं साम्प्रदायिक सौहार्द” विषय पर अपने विचार साझा करेंगे।