सेवाएं बंद करने के विरोध में चिकित्सा कर्मियों में आक्रोश

By
sadbhawnapaati
"दैनिक सदभावना पाती" (Dainik Sadbhawna Paati) (भारत सरकार के समाचार पत्रों के पंजीयक – RNI में पंजीकृत, Reg. No. 2013/54381) "दैनिक सदभावना पाती" सिर्फ एक समाचार...
2 Min Read

इंदौर. कोरोना संक्रमण में पिछले साल से लगातार अपनी जान जोखिम में डालकर विभिन्न सरकारी कोविड अस्पतालों में सेवाएं देने वाले नेशनल हेल्थ मिशन (एनएचएम) की अस्थाई स्टाफ नर्सों व पैरामेडिकल स्टाफ की सेवाएं 1 जुलाई से बंद की जा रही है। इसे लेकर उनमें आक्रोश है। गुस्सा इस बात को लेकर है कि संक्रमण में ड्यूटी देने के दौरान कई साथी चपेट में आए गए और कुछ एक की मौत हो गई। ऐसे में अब उन्हें आर्थिक संकट का सामना करना पड़ेगा। मामले में वे बुधवार को डीन डॉ. संजय दीक्षित से मिले। डीन ने कहा कि उन्होंने एनएचएम को जानकारी भेज दी गई है। इधर स्टाफ का कहना है कि यह महज खानापूर्ति है, 132 हेल्थ वर्कर्स की पहले ही सेवाएं बंद कर दी गई है जबकि अन्य को भी निकालने की तैयारी है।

[expander_maker id=”1″ more=”आगे पढ़े ” less=”Read less”]

पिछले साल मार्च में जब कोरोना संक्रमण फैलना शुरू हुआ था तब एनएचएम ने स्टाफ की अस्थाई नियुक्तियां की गई थी। इसके तहत हर तीन महीने में इनकी सेवाएं बढ़ाई गई क्योंकि संक्रमण लगातार बढ़ रहा था। इस बीच नवम्बर-दिसम्बर में जब संक्रमण कम हुआ तब एनएचएम ने स्टाफ में कटौती की जिसे लेकर काफी आक्रोश रहा। इसके बाद अन्य को भी हटाए जाने की तैयारी की लेकिन फिर कोरोना संक्रमण बढ़ा तो सेवाएं जारी रखी। यह स्टाफ वर्तमान में सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल (एसएसएच), एमवायएच, एमटीएच, न्यू चेस्ट सेंटर, एमआरटीबी आदि में सेवाएं दे रहा है जहां अब बहुत कम मरीज रह गए हैं। खास बात यह कि हाल ही में शासन ने संभाग में करीब 170 स्थाई स्टाफ की नियुक्तियां भी की है। ऐसे में अब इन्हें हटाया जा रहा है।

[/expander_maker]

Share This Article
Follow:
"दैनिक सदभावना पाती" (Dainik Sadbhawna Paati) (भारत सरकार के समाचार पत्रों के पंजीयक – RNI में पंजीकृत, Reg. No. 2013/54381) "दैनिक सदभावना पाती" सिर्फ एक समाचार पत्र नहीं, बल्कि समाज की आवाज है। वर्ष 2013 से हम सत्य, निष्पक्षता और निर्भीक पत्रकारिता के सिद्धांतों पर चलते हुए प्रदेश, देश और अंतरराष्ट्रीय स्तर की महत्वपूर्ण खबरें आप तक पहुंचा रहे हैं। हम क्यों अलग हैं? बिना किसी दबाव या पूर्वाग्रह के, हम सत्य की खोज करके शासन-प्रशासन में व्याप्त गड़बड़ियों और भ्रष्टाचार को उजागर करते है, हर वर्ग की समस्याओं को सरकार और प्रशासन तक पहुंचाना, समाज में जागरूकता और सदभावना को बढ़ावा देना हमारा ध्येय है। हम "प्राणियों में सदभावना हो" के सिद्धांत पर चलते हुए, समाज में सच्चाई और जागरूकता का प्रकाश फैलाने के लिए संकल्पित हैं।