इंदौर में ओवैसी की पार्टी की एंट्री, प्रदेश के 7 शहरों से उतारेगी प्रत्याशी 

By
sadbhawnapaati
"दैनिक सदभावना पाती" (Dainik Sadbhawna Paati) (भारत सरकार के समाचार पत्रों के पंजीयक – RNI में पंजीकृत, Reg. No. 2013/54381) "दैनिक सदभावना पाती" सिर्फ एक समाचार...
2 Min Read

बम्बई बाजार से बंटी टापिया ने थामा ओवेसी का दामन, कांग्रेस की उड़ाई नींद 
इन्दौर। असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी ऑल इंडिया मजलिस ए इत्तेहादुल मुस्लिमीन यानि AIMIM इन्दौर में निगम चुनाव में प्रत्याशी उतारने जा रही है। जिससे नए सियासी समीकरण बन गए हैं और मुस्लिम बाहुल्य क्षेत्र में कांग्रेस की नींद उड़ गई है।  वार्ड 68 बम्बई बाज़ार से संस्था नक़्शबन्दी के अध्यक्ष बंटी टापिया ने हैदराबाद पहुंचकर पार्टी दफ्तर दारुस्सलाम पर ओवैसी के दामन थाम लिया है। इन्दौर से पहुंचे बंटी टापिया ने फूलों का हार और पगड़ी पहनाकर पार्टी प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी का गर्मजोशी से इस्तक़बाल किया। इस दौरान प्रदेश प्रभारी सैयद मिन्हाजुद्दीन, जावेद पठान, शाहरुख भाई, असलम खान,शहजाद खान, बशीर ठेकेदार आदि मौजूद थे।
बताया जा रहा है वार्ड 68 से बंटी टापिया का टिकट लगभग तय हो चुका है। अन्य वार्ड के प्रत्याशियों के साथ अधिकृत घोषणा एक साथ कर दी जाएगी। पार्टी प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने घोषणा की है कि उनकी पार्टी मध्यप्रदेश के सात शहरों में नगरीय निकाय चुनाव लड़ने जा रही है. जिन शहरों में AIMIM निकाय चुनाव लड़ने जा रही है उनमें इन्दौर, भोपाल, जबलपुर, खरगोन, बुराहनपुर, रतलाम और खंडवा शामिल हैं।
पार्टी के मध्य प्रदेश प्रभारी सैयद मिन्हाजुद्दीन ने बताया कि प्रदेश के 16 जिलों में सर्वे कराया था। उनमें से पार्टी के पक्ष में सात शहरों भोपाल, इन्दौर, जबलपुर, खंडवा, खरगोन, बुरहानपुर और रतलाम में माहौल मिला, तो उनमें निकाय चुनाव में प्रत्याशी खड़े किए जा रहे हैं।
Share This Article
Follow:
"दैनिक सदभावना पाती" (Dainik Sadbhawna Paati) (भारत सरकार के समाचार पत्रों के पंजीयक – RNI में पंजीकृत, Reg. No. 2013/54381) "दैनिक सदभावना पाती" सिर्फ एक समाचार पत्र नहीं, बल्कि समाज की आवाज है। वर्ष 2013 से हम सत्य, निष्पक्षता और निर्भीक पत्रकारिता के सिद्धांतों पर चलते हुए प्रदेश, देश और अंतरराष्ट्रीय स्तर की महत्वपूर्ण खबरें आप तक पहुंचा रहे हैं। हम क्यों अलग हैं? बिना किसी दबाव या पूर्वाग्रह के, हम सत्य की खोज करके शासन-प्रशासन में व्याप्त गड़बड़ियों और भ्रष्टाचार को उजागर करते है, हर वर्ग की समस्याओं को सरकार और प्रशासन तक पहुंचाना, समाज में जागरूकता और सदभावना को बढ़ावा देना हमारा ध्येय है। हम "प्राणियों में सदभावना हो" के सिद्धांत पर चलते हुए, समाज में सच्चाई और जागरूकता का प्रकाश फैलाने के लिए संकल्पित हैं।