Press "Enter" to skip to content

परिणीति चोपड़ा का दिल तो जिद्दी है… हेवी लिफ्टिंग करते लगाया दम, सामने आया वीडियो

एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा (Parineeti Chopra) इन दिनों टर्की में छुट्टियां एंजॉय कर रही हैं। वह वेकेशन की कई तस्‍वीरें सोशल मीडिया पर फैंस के साथ शेयर कर चुकी हैं। इसके साथ ही वह अपनी फिटनेस पर भी ध्यान दे रही हैं और इसका अंदाजा उनके नए वीडियो से लगाया जा सकता है।
दरअसल, परिणीति ने इंस्‍टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है जिसमें वह फिजिकल फिटनेस पर ध्यान देती नजर आ रही हैं। जिम के इस वीडियो में वह हेवी लिफ्टिंग करती दिख रही हैं। इसे शेयर करते हुए एक्ट्रेस ने कैप्शन दिया, ‘अभी के लिए हेवी लिफ्टिंग। कार्डियो इंतजार कर सकता है।’ इसके साथ उन्होंने #WorkingOnMyForm हैशटैग दिया।

[expander_maker id=”1″ more=”आगे पढ़े ” less=”Read less”]

लोगों के आए ऐसे कॉमेंट्स
अब परिणीति के इस वीडियो पर मनीष मल्‍होत्रा और डब्बू रतनानी जैसी हस्तियों के कमेंट आए हैं। इसके अलावा फैंस अलग-अलग कॉमेंट्स कर रहे हैं। कोई दिल वाले इमोजी बना रहा है तो कोई फायर वाले इमोजी पोस्‍ट कर रहा है।

[/expander_maker]

Spread the love
More from Bollywood NewsMore posts in Bollywood News »