इंदौर । सब्जी, फूल, डेयरी उत्पाद सहित अन्य पेरिशेबल कृषि उत्पादों के निर्यात के लिए इंदौर एयरपोर्ट पर जल्द ही पेरिशेबल कोर्गो टर्मिनल बनाया जाएगा। इसके साथ ही सरकार कृषि उड़ान योजना शुरू करने जा रही है। इसमें आठ अलग-अलग मंत्रालय योगदान देंगे। इसके लिए किसानों की कृषि उपज निर्यात करने वाले विमानों के लिए विमानतलों पर पार्किंग और लैंडिंग फ्री की जाएगी। इंदौर में एयरपोर्ट के विस्तार के लिए दो हजार एकड़ जमीन भी राज्य शासन से मांगी गई है।
इंदौर से पहली बार प्रयागराज, जोधपुर और सूरत की उड़ानें शुरू करने के अवसर पर रविवार को केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने यह घोषणा की। ये तीनों उड़ानें इंडिगो की हैं। केंद्रीय मंत्री दिल्ली से वर्चुअली रूप से जुड़े थे, जबकि इंदौर एयरपोर्ट पर आयोजित कार्यक्रम में प्रदेश के जल संसाधन मंत्री तुलसीराम सिलावट, सांसद शंकर लालवानी सहित अन्य जनप्रतिनिधि और अधिकारी मौजूद थे। केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्रसिंह शेखावत, भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय और लोकसभा की पूर्व अध्यक्ष सुमित्रा महाजन भी कार्यक्रम से वर्चुअली जुड़े थे।
केंद्रीय मंत्री ने कहा कि इंदौर आधुनिकता और परंपरा का अनूठा संगम है। यहां कला व संस्कृति के साथ ही व्यापार भी है। इंदौर को सब मिनी मुंबई कहते हैं, लेकिन यह मिनी इंडिया है। इंदौर के साथ कई नंबर खिताब जुड़े हैं जिसमें चार बार स्वच्छता में नंबर वन और देश की पहली वाटर प्लस सिटी होना शामिल है। इससे पहले प्रदेश के मंत्री सिलावट ने कहा कि प्रयागराज, सूरत और जोधपुर के लिए उड़ानें शुरू करके धर्म, व्यापार और पर्यटन के क्षेत्र से इंदौर को जोड़ा गया है।