मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिले। दोनों नेताओं के बीच 1 घंटे 20 मिनट तक लंबी बातचीत हुई। प्रधानमंत्री से मिलने के बाद मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि बैठक मे राज्य के विकास के मुद्दे,जनकल्याण के मुद्दे,कोरोना कंट्रोल और वैक्सीनेशन अभियान सहित अनेक विषयों पर चर्चा हुई है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि बैठक मेंं प्रदेश में कोरोना की वर्तमान स्थिति के साथ कोरोना की तीसरी लहर को रोकने की तैयारियों पर चर्चा हुई। इसके साथ प्रदेश में वैक्सीनेशन की स्थिति को लेकर उन्होंने प्रधानमंत्री को अवगत कराया। मुख्यमंत्री ने कहा कि मध्यप्रदेश में 21 जून से वैक्सीनेशन महाअभियान की शुरुआत की जाएगी। जिसमें सभी मंत्री,सांसद,विधायक और जनप्रतिनिधि शामिल होगी। दिल्ली दौरे के दौरान मुख्यमंत्री ने केंद्रीय मंत्री सदानंद गौड़ा,थावरचंद गहलोत और नरेंद्र सिंह तोमर से भी मुलाकात की।
[expander_maker id=”1″ more=”आगे पढ़े ” less=”Read less”]
मुख्यमंत्री ने बताया, कोरोना के कारण राज्यों की आर्थिक स्थिति डगमगा गई है। मध्य प्रदेश में पिछले दो माह में राजस्व का नुकसान ज्यादा हुआ है। पिछले साल जीडीपी के 5.5% तक लोन लेने की छूट मिली थी। इस साल घटकर 4.5% हो गई है। सीएम ने प्रधानमंत्री से आग्रह किया है कि विकास और अधोसंरचना के काम ना रुकें, इसलिए यह छूट 5.5% की जाए। इस पर प्रधानमंत्री ने गंभीरता से विचार करने की बात कही है।
MP कांग्रेस की आईडी से एक ट्वीट किया गया। इसमें चार प्रदेशों के मुख्यमंत्रियों के साथ पीएम की हुई बैठकों के फोटो पोस्ट किये गए। कांग्रेस ने लिखा
समझ में नहीं आता हमारे शिवराज जी को मोदी जी इतना नापसंद क्यों करते हैं- सलूजा
कांग्रेस के मीडिया समन्वयक नरेंद्र सलूजा ने शिवराज का मोदी के साथ बुधवार का फोटो शेयर करते हुए लिखा है कि यह समझ में नहीं आता है कि हमारे शिवराज जी को मोदी जी इतना नापसंद क्यों करते हैं। दूसरे नेताओं की तरह उन्हें भी पास की कुर्सी में क्यों नहीं बैठाते हैं। उन्हें हमेशा ही दूर क्यों रखते है ? अब देखिये योगी जी से इतनी नाराज़गी होने के बाद भी उन्हें पास की कुर्सी पर बैठाया ?
[/expander_maker]