सत वास थाना क्षेत्र में अवैध सटोरियों को संरक्षण कलंकित कर रहा है पुलिस महकमा

By
sadbhawnapaati
"दैनिक सदभावना पाती" (Dainik Sadbhawna Paati) (भारत सरकार के समाचार पत्रों के पंजीयक – RNI में पंजीकृत, Reg. No. 2013/54381) "दैनिक सदभावना पाती" सिर्फ एक समाचार...
3 Min Read

देवास:सत वास थाना अंतर्गत बेखौफ सटोरिया देसी शराब दुकान के सामने दर्जनभर से अधिक की संख्या में खुलेआम लिखते दिखाई दे रहे हैं!बागली विधायक पहाड़ सिंह कन्नौजे जी आप भी पुलिस महकमे से आए हैं आज आप विधायक हैं आप जनता का विश्वास है। आप जानते हैं पुलिस के संरक्षण के बगैर अवैध गोरखधंधे नहीं पनप सकते। सट्टा जुआ गांजा अवैध गोरख धंधे समाज में वो जहर है जिसमे गरीब मजदूर वर्ग के लोग अपनी मेहनत की कमाई का मोटा पैसा इन सटोरिया के आगे हार कर बर्बाद होते साफ दिखते हैं। बेखौफ सटोरिए और पुलिस प्रशासन की सांठगांठ के कारण भाजपा सरकार की छवि भी धूमिल हो रही है। थाना क्षेत्र में चोरी लूट वह कई तरह के अपराध की संख्या बढ़ती है। पुलिस अपनी कमाई के लालच में इनको संरक्षण देती है ! सबूत के साथ इन सटोरियों की शिकायत करने पर भी जिले में बैठे पुलिस कप्तान को गुमराह कर 2 -4 सटोरियों का नाम मात्र का मुकदमा बना कर पुलिस ने नौटंकी की है। पुलिस महकमे के आला अधिकारी सटोरियों को पकड़ने में नकारा और नाकाम साबित हो रहे हैं। सत वास के सटोरियों के आकाओं खाईवाल के गिरेबान तक पुलिस के हाथ छोटे पड़ रहे हैं पुलिस नाकाम दिख रही है इनके आकाओं का अंतरराज्यीय राज्य गिरोह से तार जुड़े होने की आशंका से भी इनकार नहीं किया जा सकता। सत वास में दो नामचीन सटोरिए जो पीपलकोटा, अतवास, सत वास , में जाल बिछाकर पुलिस के संरक्षण में बेखौफ सट्टा चला रहे हैं।

[expander_maker id=”1″ more=”आगे पढ़े ” less=”Read less”]

पीपल कोटा का खुलासा स्टिंग ऑपरेशन के द्वारा विगत दिन हो चुका है। उस स्टिंग ऑपरेशन में पुलिस की जनमानस में बहुत इज्जत बेकार हुई।यह सत वास का वीडियो है। विधायक जी क्षेत्र की जनता आपकी है प्रशासन आपका है इन दो कौड़ी के सटोरियों का संरक्षण किसका है! गौरतलब रहे कि नरेंद्र बहादुर सिंह परिहार उप निरीक्षक होते हुए अपने प्रभाव से नेमावर एवं कन्नौद थाना प्रभारी रहे हैं और वर्तमान में सत वास थाना प्रभारी है। अवैध सट्टा बेखौफ खुलेआम चल रहा है सत वास थाना क्षेत्र में इस बारे में हमारे संवाददाता द्वारा पूछा गया तो नरेंद्र बहादुर सिंह परिहार ने बताया कि इसके बारे में मुझे कुछ नहीं कहना।
क्षेत्र में अवैध गोरखधंधे को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा संरक्षण देने वाले नाकाम पुलिस अधिकारियों पर कार्यवाही की जावेगी। शासन सत्ता की छवि धूमिल बिल्कुल बर्दाश्त नहीं की जाएगी- पहाड़ सिंह कनोजे (विधायक बागली )
देवास से अरुण उईके की रिपोर्ट

[/expander_maker]

Share This Article
Follow:
"दैनिक सदभावना पाती" (Dainik Sadbhawna Paati) (भारत सरकार के समाचार पत्रों के पंजीयक – RNI में पंजीकृत, Reg. No. 2013/54381) "दैनिक सदभावना पाती" सिर्फ एक समाचार पत्र नहीं, बल्कि समाज की आवाज है। वर्ष 2013 से हम सत्य, निष्पक्षता और निर्भीक पत्रकारिता के सिद्धांतों पर चलते हुए प्रदेश, देश और अंतरराष्ट्रीय स्तर की महत्वपूर्ण खबरें आप तक पहुंचा रहे हैं। हम क्यों अलग हैं? बिना किसी दबाव या पूर्वाग्रह के, हम सत्य की खोज करके शासन-प्रशासन में व्याप्त गड़बड़ियों और भ्रष्टाचार को उजागर करते है, हर वर्ग की समस्याओं को सरकार और प्रशासन तक पहुंचाना, समाज में जागरूकता और सदभावना को बढ़ावा देना हमारा ध्येय है। हम "प्राणियों में सदभावना हो" के सिद्धांत पर चलते हुए, समाज में सच्चाई और जागरूकता का प्रकाश फैलाने के लिए संकल्पित हैं।