Indore Crime News.इंदौर के अन्नपूर्णा थाना क्षेत्र में अवैध शराब का कारोबार करने वाले चार बदमाशों ने युवक की जमकर मारपीट की। पीड़ित आकाश पिता विजय खेडे निवासी सिल्वर ऑक्स कॉलोनी है। उसे बदमाश नितिन बामनिया, अभिषेक इंगले, लल्ला और कालू ने मंगलवार रात लाठी-डंडों और बेल्ट से पीटा। इसके बाद पुलिस में रिपोर्ट नहीं करने के लिए पिस्टल दिखाकर जान से मारने की धमकी दी।
युवक के मुताबिक मंगलवार देर रात वह मां की कीमोथेरेपी की दवा लेने के लिए महू नाका गया था। इसी दौरान चारों बदमाश आए। उन्होंने उसके कपड़े उतार दिए। इसके बाद उसे केशर बाग पुल की पटरी के पास लाए। यहां लाठी- डंडों, बेल्ट और अन्य हथियारों से पीटा। युवक के मुताबिक उसकी बहन की शादी कहीं और हो गई है, जबकि बदमाशों में से शामिल युवक बहन से शादी करना चाहता था।
[expander_maker id=”1″ more=”आगे पढ़े ” less=”Read less”]
यही नहीं, आरोपी उसके पास से 10 हजार रुपए और मोबाइल भी लूट ले गए। इधर, पुलिस ने शिकायत पर चारों बदमाशों के खिलाफ अलग-अलग धाराओं में केस दर्ज किया है।
अन्नपूर्णा थाना प्रभारी गोपाल परमार ने बताया, फरियादी ने बताया है कि युवक पीड़ित आकाश की बहन से शादी करना चाहता था। बहन की शादी और कहीं होने के कारण वह नाराज था। इसके बाद मंगलवार देर रात वह आकाश को कहीं ले गया। दोस्तों के साथ उसकी पिटाई की है। वहीं, आरोपियों की तलाश पुलिस कर रही है।
[/expander_maker]