कास्टिंग काउच का शिकार हो चुकी हैं प्राची देसाई, बताया- फिल्म में रोल के लिए कॉम्प्रोमाइज की रखी गई शर्त

By
sadbhawnapaati
"दैनिक सदभावना पाती" (Dainik Sadbhawna Paati) (भारत सरकार के समाचार पत्रों के पंजीयक – RNI में पंजीकृत, Reg. No. 2013/54381) "दैनिक सदभावना पाती" सिर्फ एक समाचार...
3 Min Read

साल 2006 में टीवी सीरियल ‘कसम से’ डेब्यू करने वालीं प्राची देसाई ने साल 2008 में फरहान अख्तर के साथ फिल्म ‘रॉक ऑन’ से बॉलिवुड करियर की शुरुआत की थी। हाल ही में प्राची देसाई ने बताया है कि वो कास्टिंग काउच का सामना कर चुकी हैं।

छोटे से लेकर बड़े पर्दे तक प्राची देसाई ने अपनी ऐक्टिंग से लोगों के दिल में खास जगह बनाई है। साल 2006 में टीवी सीरियल ‘कसम से’ डेब्यू करने वालीं प्राची देसाई ने साल 2008 में फरहान अख्तर के साथ फिल्म ‘रॉक ऑन’ से बॉलिवुड करियर की शुरुआत की थी। इसके बाद उन्होंने तमाम फिल्मों में काम किया है। साल 2015 के बाद ऐक्ट्रेस बहुत कम प्रॉजेक्ट में नजर आई हैं।बॉलिवुड में कास्टिंग काउच पर प्राची ने की बात

हाल ही में प्राची देसाई ने एक एंटरटेनमेंट पोर्टल से बॉलिवुड में कास्टिंग काउच पर बात की है और बताया है कि वो खुद भी इसका सामना कर चुकी हैं। उन्होंने बताया कि एक बड़ी फिल्म करने के लिए उनको कॉम्प्रोमाइज करने के लिए कहा गया।

रोल के लिए कॉम्प्रोमाइज करने के लिए कहा

प्राची देसाई ने बताया, ‘मुझे एक बहुत बड़ी फिल्म का ऑफर आया था लेकिन जिसके लिए मुझे कॉम्प्रोमाइज करने के लिए कहा गया। जब मैंने इनकार कर दिया तो डायरेक्टर ने मुझसे फिर संपर्क किया। मैंने साफ कह दिया कि मुझे फिल्म नहीं करनी है।’

[expander_maker id=”1″ more=”आगे पढ़े ” less=”Read less”]

बॉलिवुड में है भ्रष्टाचार और नेपोटिजम

प्राची देसाई ने महसूस किया है कि बॉलिवुड में भ्रष्टाचार और नेपोटिजम भी है। प्राची देसाई ने कहा है कि वह इस बात से खुश हैं ओटीटी आ गया है क्योंकि बहुत से ऑप्शन हैं और देखने के लिए बहुत कॉन्टेंट है। ऐक्ट्रेस के पास आने वाले दो महीनों में दो दिलचस्प डिजिटल प्रॉजेक्ट हैं।

वेब डेब्यू कर चुकी हैं प्राची देसाई

प्राची देसाई ने ‘वन्स अपॉन ए टाइम इन मुंबई’, ‘बोल बच्चन’, ‘अजहर’, ‘लाइफ पार्टनर’ और ‘पुलिसगिरी’ जैसी फिल्मों में किया है। प्राची देसाई ने हाल ही में ‘साइलेंस: कैन यू हियर इट’ नाम की फिल्म से वेब डेब्यू किया है।

[/expander_maker]

Share This Article
Follow:
"दैनिक सदभावना पाती" (Dainik Sadbhawna Paati) (भारत सरकार के समाचार पत्रों के पंजीयक – RNI में पंजीकृत, Reg. No. 2013/54381) "दैनिक सदभावना पाती" सिर्फ एक समाचार पत्र नहीं, बल्कि समाज की आवाज है। वर्ष 2013 से हम सत्य, निष्पक्षता और निर्भीक पत्रकारिता के सिद्धांतों पर चलते हुए प्रदेश, देश और अंतरराष्ट्रीय स्तर की महत्वपूर्ण खबरें आप तक पहुंचा रहे हैं। हम क्यों अलग हैं? बिना किसी दबाव या पूर्वाग्रह के, हम सत्य की खोज करके शासन-प्रशासन में व्याप्त गड़बड़ियों और भ्रष्टाचार को उजागर करते है, हर वर्ग की समस्याओं को सरकार और प्रशासन तक पहुंचाना, समाज में जागरूकता और सदभावना को बढ़ावा देना हमारा ध्येय है। हम "प्राणियों में सदभावना हो" के सिद्धांत पर चलते हुए, समाज में सच्चाई और जागरूकता का प्रकाश फैलाने के लिए संकल्पित हैं।