National News. चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने अपनी पार्टी बनाने का ऐलान किया है. वह जल्द ही पार्टी की घोषणा कर सकते हैं. उन्होंने बिहार से राजनीतिक सफर की शुरुआत को लेकर ट्वीट किया है.
कांग्रेस को फिर से खड़ा करने के प्लान और पार्टी में शामिल होने की अटकलों को लेकर पिछले महीने सुर्खियों में रहे प्रशांत किशोर एक बार फिर चर्चा में हैं.
इस बार उन्होंने बड़ा धमाका किया है. प्रशांत किशोर ने अपनी अलग पार्टी बनाने के संकेत दिए हैं. सोमवार को किए ट्वीट में उन्होंने जनता के बीच जाने की बात कही है.
ट्वीट से मची खलबली
प्रशांत किशोर ने अपने ट्वीट में लिखा है कि, जनता के बीच जाने का समय आ गया है. इसकी शुरुआत बिहार से होगी. हालांकि अभी उन्होंने यह स्पष्ट नहीं किया है कि वह पार्टी कब लॉन्च करेंगे और उनकी पार्टी का नाम क्या होगा. वैसे ट्वीट से देखें तो यह तय है कि पार्टी की शुरुआत बिहार से होगी. उन्होंने बिहार से ही नए ‘जन सुराज’ अभियान को भी शुरू करने की घोषणा की.
जल्द युवाओं से कर सकते हैं संवाद
फिलहाल टीम पीके बिहार के हर जिले में युवा से पीके के मार्गदर्शन में राजनीति से जुड़ने की अपील करते हुए टीम तैयार कर रही है. खबर है कि कुछ दिनों में प्रशांत किशोर युवाओं से संवाद कर सकते हैं.
राजनीतिक दल का ऐलान भी जल्द
टीम पीके के सूत्रों के मुताबिक, आने वाले दिनों में बिहार में सुशासन के मुद्दे को केंद्र में रख कर अभियान चलाया जाएगा और भविष्य में राजनीतिक दल का ऐलान किया जा सकता है. अगर प्रशांत राजनीति में आते हैं तो देखना होगा कि क्या वह अपनी चुनावी रणनीति से वही कमाल कर पाएंगे जो दूसरे दलों के लिए करते आए हैं.
पिछले महीने कांग्रेस में शामिल होने की थी अटकलें
बता दें कि प्रशांत किशोर ने पिछले महीने कई बार कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से मीटिंग की थी. उन्होंने कांग्रेस को फिर से खड़ा करने का प्लान भी बताया था.
तब चर्चा थी कि वह खुद पार्टी में शामिल हो सकते हैं, लेकिन कुछ मुद्दों पर सहमति न बन पाने की वजह से उन्होंने पार्टी में शामिल होने से इनकार कर दिया था. अब कुछ दिन बाद ही उनके इस ऐलान ने राजनीतिक सरगर्मी बढ़ा दी है.