अनलॉक से पहले शहर की तैयारी, हॉस्पिटल व कन्टेंटमेंट क्षेत्रों में वृहद स्तर पर सैनिटाइजेशन अभियान

By
sadbhawnapaati
"दैनिक सदभावना पाती" (Dainik Sadbhawna Paati) (भारत सरकार के समाचार पत्रों के पंजीयक – RNI में पंजीकृत, Reg. No. 2013/54381) "दैनिक सदभावना पाती" सिर्फ एक समाचार...
3 Min Read

इंदौर। शहर को कोरोना संक्रमण से मुक्त करने के लिये निगम द्वारा शहर के विभिन्न क्षेत्रों में लगातार सैनिटाइजेशन का कार्य किया जा रहा है।

इसी क्रम में विगत दिवस से कलेक्टर मनीष सिंह की उपस्थिति में चोइथराम सब्जी व फल मंडी, निरंजनपुर सब्जी मंडी, राजकुमार सब्जी मंडी के साथ ही दवा बाजार, मल्हारगंज , सियागंज, मारोठिया बाजार, बजाज खाना चौक, सराफा, शीतला माता बाजार व अन्य प्रमुख क्षेत्रों में सैनिटाइजेशन अभियान चलाया जा रहा है।इसके साथ ही कलेक्टर श्री सिंह व आयुक्त सुश्री पाल द्वारा दिये गये निर्देश के क्रम में कोरोना संक्रमण को रोकने व संक्रमण की चेन तोड़ने के लिये निगम स्वास्थ्य विभाग व आई डब्ल्यू एम की टीम द्वारा शहर के हॉस्पिटल, हॉस्पिटल परिसर व आस-पास के साथ ही संक्रमित क्षेत्र में बनाये गये कन्टेंटमेंट क्षेत्रों में वृहद स्तर पर अभियान चलाकर 360 डिग्री टैक्टर मशीन, जेट सैनिटाइजेशन मशीन, टैंकर व अन्य संसाधनों के माध्यम से सैनिटाइजेशन का कार्य किया गया,

[expander_maker id=”1″ more=”आगे पढ़े ” less=”Read less”]जिसमें बापट हॉस्पिटल, बाॅम्बे हॉस्पिटल, मेदांता हॉस्पिटल, सुपर स्पेशलिस्ट हॉस्पिटल, प्रभांशु हाॅस्पिटल, नारायणी हॉस्पिटल, अरविंदो हाॅस्पिटल, सीएचएल हाॅस्पिटल, राजश्री अपोलो हाॅस्पिटल, लाईफ लाईन हाॅस्पिटल, गोकुलदास हाॅस्पिटल, शेल्बी हाॅस्पिटल, युनिक हाॅस्पिटल, एमएएससी हाॅस्पिटल, आदित्य नर्सिंग होम, शांति नगर हाॅस्पिटल, अरिहंत हाॅस्पिटल, प्रमिला हाॅस्पिटल, महावीर हाॅस्पिटल, सेहत हाॅस्पिटल, बाफना हाॅस्पिटल, चैइथराम हाॅस्पिटल, सुयोग हॉस्पिटल, सुयश हाॅस्पिटल, क्योरबेल हाॅस्पिटल, कोविड केयर सेंटर, मयुर हाॅस्पिटल, आनंद हाॅस्पिटल, सांई हाॅस्पिअल, गीताजंली हाॅस्पिटल, क्लाॅथ मार्केट हाॅस्पिटल, भंडारी हाॅस्पिटल, लाईफ केयर हाॅस्पिटल, युरेका हाॅस्पिटल, गीता भवन हाॅस्पिटल, गोकुदास हाॅस्पिटल, बीमा हॉस्पिटल, कैंसर हाॅस्पिटल, जीबी एल हाॅस्पिटल, मांगीलाल चुरिया हाॅस्पिटल, नेमा युनिक हाॅस्पिटल व अन्य हाॅस्पिटल व उसके आस-पास के क्षेत्रो में सेनिटाइजेशन का कार्य किया गया।

इसके साथ ही जिला प्रशासन के निर्देशित बनाये गये कंटेनमेंट एरिया जिसमें सुखदेव नगर, अंजनी नगर, छत्रीबाग गणगौर घाट, समाजवाद नगर, नार्थ राजमोहल्ला, ओल्ड राज मोहल्ला, सीताराम पर्का, साई गंगोत्री विहार, मल्हार गंज, मराठी मोहल्ला, स्नेहलतागंज, कर्मा नगर, कुशवाह नगर गली नं 1, 2 व 3, ऋषि नगर, मां गायत्री नगर, अभिनंदन नगर, 70 सीएम सुखलिया, स्वास्थ्य नगर, शारदा नगर, नंदा नगर गली नंबर 3, 6 व 8, प्राईम सिटी संघवी कलेक्शन, विजय नगर, स्कीम नंबर 54, स्कीम नंबर 78, वृंदावन कालोनी, वैभव लक्ष्मी नगर, सिंगापुर टाउनशिप, वल्लभ नगर, अम्बेडकर नगर, पार्क रोड, गोमा की फेल, गोयल नगर, जावरा कम्पाउण्ड, धार कोठी, तिलक नगर, जयरामपुर कॉलोनी, प्रोफेसर कॉलोनी, सूर्यदेव नगर, ग्रेटर वैशाली नगर, जीत नगर, भावना नगर, शिव धाम कालोनी, आर आर केट कैम्पस, अम्बिका पुरी, महावीर नगर, अशोक नगर, परदेशीपुरा, राजश्री पैलेस, देवपुरी, आजाद नगर, तिरुमाला टावर, बिचोली हप्सी, सिलिकॉन सिटी, शक्ति नगर, अशोक नगर, सुर्यदेव नगर, नवलखा काॅमपलेक्स व आस-पास के अन्य क्षेत्रेा में कोरोना संक्रमण को रोकने के लिये अभियान चलाकर वृहद स्तर पर सेनिटाइजेशन का कार्य किया गया है|

[/expander_maker]

Share This Article
Follow:
"दैनिक सदभावना पाती" (Dainik Sadbhawna Paati) (भारत सरकार के समाचार पत्रों के पंजीयक – RNI में पंजीकृत, Reg. No. 2013/54381) "दैनिक सदभावना पाती" सिर्फ एक समाचार पत्र नहीं, बल्कि समाज की आवाज है। वर्ष 2013 से हम सत्य, निष्पक्षता और निर्भीक पत्रकारिता के सिद्धांतों पर चलते हुए प्रदेश, देश और अंतरराष्ट्रीय स्तर की महत्वपूर्ण खबरें आप तक पहुंचा रहे हैं। हम क्यों अलग हैं? बिना किसी दबाव या पूर्वाग्रह के, हम सत्य की खोज करके शासन-प्रशासन में व्याप्त गड़बड़ियों और भ्रष्टाचार को उजागर करते है, हर वर्ग की समस्याओं को सरकार और प्रशासन तक पहुंचाना, समाज में जागरूकता और सदभावना को बढ़ावा देना हमारा ध्येय है। हम "प्राणियों में सदभावना हो" के सिद्धांत पर चलते हुए, समाज में सच्चाई और जागरूकता का प्रकाश फैलाने के लिए संकल्पित हैं।