देपालपुर में पं. प्रदीप मिश्रा की शिव महापुराण का समापन, 21 फीट का शिवलिंग भेंट करेंगी शिल्पा शेट्टी

By
sadbhawnapaati
"दैनिक सदभावना पाती" (Dainik Sadbhawna Paati) (भारत सरकार के समाचार पत्रों के पंजीयक – RNI में पंजीकृत, Reg. No. 2013/54381) "दैनिक सदभावना पाती" सिर्फ एक समाचार...
3 Min Read

देपालपुर में चल रही शिवमहापुराण कथा का समापन हुआ। फिल्म अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी ने मंदिर में 21 फीट का शिवलिंग देने की बात कही। यूनियन बैंक की मैनेजर ने भी 21 लाख रुपये देने की बात कही। 

Religious News. इंदौर शहर के समीप देपालपुर में चल रही शिव महापुराण कथा के दौरान लाखों भक्त उमड़े। सात दिवसीय कथा के समापन के दौरान करीब तीन लाख से अधिक श्रद्धालु मौजूद रहे। इधर कथास्थल पर बन रहे मंदिर को लेकर दानदाता भी सामने आए। फिल्म अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी ने 21 फीट का संगमरमर का शिवलिंग देने की बात कही।
गौरतलब है कि देपालपुर में पं. प्रदीप मिश्रा सीहोर वाले की शिव महापुराण कथा चल रही थी। आस्था चैनल पर इसका प्रसारण हो रहा था। इस कथा में अलग-अलग जिलों व शहरों के 15 लाख से अधिक श्रद्धालु पहुंचे। कथा के समापन के दौरान बिल्व पत्र का वितरण हुआ। कथा में दानदाताओं ने दिल खोलकर दान दिया और रुद्र के 11 मंदिरों के साथ-साथ नौ देवियों के मंदिर की राशि भी दानदाताओं ने दान की। आस्था चैनल पर कथा का सीधा प्रसारण हो रहा था। कथा सुनकर दिल्ली में यूनियन बैंक में कार्यरत मैनेजर किरण सुधाजी ने 24 अवतार मंदिर में बन रहे शिव के 11 रुद्र मंदिर से इतनी प्रभावित हुई कि उसने एक मंदिर की राशि 21 लाख रुपये दान कर दिए। फिल्म अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी व उनकी माता द्वारा 11 रुद्र अवतार मंदिर में 21 फीट का संगमरमर का शिवलिंग देने की घोषणा की गई। बताया जा रहा है कि चौबीस अवतार मंदिर में 11 रूद्र अवतार मंदिर बनाने के लिए सवा दो करोड़ रुपयों की जरुरत थी लेकिन दानदाताओं ने साढ़े चार करोड़ रुपये एकत्र कर दिए। इसके बाद आयोजकों ने तय किया कि अब यहां नौ देवी मंदिर और शिव परिवार का एक भव्य मंदिर बनाया जाएगा।

गाय, बेटी व ब्राह्मण का बताया महत्व

सीहोर में कथा के दौरान हुए घटनाक्रम के बाद से ही देपालपुर में प्रशासन ने पुख्ता व्यवस्था की थी। इसलिए जब कथा का समापन हुआ तो पुलिस-प्रशासन को भी राहत मिली। कथा के दौरान राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ, हिन्दू जागरण मंच, आजाद डिफेंस एकेडमी, पृथ्वी एकेडमी तथा श्रीराम चरित्र मानस मंडल चांदेर ने सेवाएं दी। कथा के अंतिम दिन पं.मिश्रा ने गाय, बेटी व ब्राह्मण की ताकत बताई। कहा कि भगवान भोलेनाथ को एक लोटा जल चढ़ाने का जो महत्व है उसी प्रकार सद्कार्य भक्ति करने का भाव है। भक्त जिस प्रकार भगवान श्रीकृष्ण की बांसुरी की आवाज सुनकर गोपियां दौड़ी चली जाती थी उसी प्रकार भोलेनाथ की शिवपुराण में श्रद्धालु चले आते हैं। गाय, बेटी व ब्राह्मण इन तीनो में वह ताकत होती है कि ये काल को भी काट सकती है।

Share This Article
Follow:
"दैनिक सदभावना पाती" (Dainik Sadbhawna Paati) (भारत सरकार के समाचार पत्रों के पंजीयक – RNI में पंजीकृत, Reg. No. 2013/54381) "दैनिक सदभावना पाती" सिर्फ एक समाचार पत्र नहीं, बल्कि समाज की आवाज है। वर्ष 2013 से हम सत्य, निष्पक्षता और निर्भीक पत्रकारिता के सिद्धांतों पर चलते हुए प्रदेश, देश और अंतरराष्ट्रीय स्तर की महत्वपूर्ण खबरें आप तक पहुंचा रहे हैं। हम क्यों अलग हैं? बिना किसी दबाव या पूर्वाग्रह के, हम सत्य की खोज करके शासन-प्रशासन में व्याप्त गड़बड़ियों और भ्रष्टाचार को उजागर करते है, हर वर्ग की समस्याओं को सरकार और प्रशासन तक पहुंचाना, समाज में जागरूकता और सदभावना को बढ़ावा देना हमारा ध्येय है। हम "प्राणियों में सदभावना हो" के सिद्धांत पर चलते हुए, समाज में सच्चाई और जागरूकता का प्रकाश फैलाने के लिए संकल्पित हैं।