कव्वाल शरीफ परवाज को रीवा पुलिस ने किया कानपुर से गिरफ्तार, PM मोदी पर की थी आपत्तिजनक टिप्पणी

By
sadbhawnapaati
"दैनिक सदभावना पाती" (Dainik Sadbhawna Paati) (भारत सरकार के समाचार पत्रों के पंजीयक – RNI में पंजीकृत, Reg. No. 2013/54381) "दैनिक सदभावना पाती" सिर्फ एक समाचार...
4 Min Read

रीवा. हिंदुस्तान को लेकर आपत्तिजनक टिप्पणी करने वाले कव्वाल शरीफ परवाज को पुलिस ने आज उत्तरप्रदेश के कानपुर से गिरफ्तार कर लिया है.
बीते दिनों मनगवां थाना क्षेत्र  के मकलपुर तालाब स्थित उर्स मेले में कव्वाल सरीफ ने कव्वाली गाते समय हिंदुस्तान को लेकर आपत्तिजनक टिप्पणी की थी. वो वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो गया था.
पुलिस की दो टीम कव्वाल शरीफ परवाज को कानपुर से गिरफ्तार कर रीवा ले आईं. उसे बाद में न्यायालय में पेश किया गया जहां से जेल भेज दिया गया.

मनगवां कस्बे में अनवर शाह की मजार में हर वर्ष उर्स होता है और उसी दौरान कव्वाली का कार्यक्रम होता है. इस साल कार्यक्रम में कानपुर के कव्वाल शरीफ परवाज और मुजफ्फरपुर के सनम वारसी को बुलाया गया था.

कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि बीजेपीविधायक पंचू लाल प्रजापति मौजूद थे. उन्हीं के सामने परवाज ने हिंदुस्तान को लेकर आपत्तिजनक टिप्पणी की थी.

उर्स में विवादित बयान

कव्वाल के बयान का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो मामले ने तूल पकड़ लिया. स्थानीय लोगों ने शरीफ परवाज के खिलाफ मनगवां थाने में शिकायत दर्ज कराई.
पुलिस ने शिकायतकर्ता विकास गुप्ता की शिकायत पर कव्वाल शरीफ परवाज निवासी कानपुर उत्तरप्रदेश के खिलाफ धारा 153,505, (2) 298 के तहत मामला दर्ज कर किया था.

मध्य प्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने टिप्पणी करने वाले कव्वाल पर कड़ी प्रतिक्रिया दी थी. ग्रहमंत्री ने कहा था कि कव्वाल के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है जल्द ही उसे कानपुर से राउंडअप कर लिया जाएगा.

कव्वाल को जेल

गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा के निर्देश के बाद रीवा पुलिस हरकत में आई और कव्वाल को गिरफ्तार करने कानपुर रवाना हो गई थी.
पुलिस ने उसकी तलाश उत्तर प्रदेश के लखनऊ, मेरठ में भी की. बाद में कव्वाल शरीफ परवाज को कड़ी मशक्कत कर कानपुर से गिरफ्तार कर लिया और उसे अपने साथ ले आई.
सोमवार को पुलिस कव्वाल को मेडिकल परीक्षण के लिए कुशाभाऊ ठाकरे जिला चिकित्सालय ले गई जहां से उसे न्यायालय में पेश किया गया. अदालत ने कव्वाल की जमानत याचिका को खारिज करते हुए जेल भेज दिया.

ये कहा था—

उर्स में कव्वाल शरीफ परवाज ने हिंदुस्तान को लेकर आपत्तिजनक टिप्पणी की थी. उसने कहा था- मोदी जी कहते हैं हम हैं, योगी जी कहते हैं हम हैं और अमित शाह कहते हैं कि हम हैं.
मगर है कौन. कौन हैं ये अगर गरीब नवाज चाह लें तो हिंदुस्तान कहां बसा था कहां पर था. ये वालियों का वो मुकाम है अगर नजर फेर लें तो पूरे शहर वीरान कर देते हैं.

बाद में मांगी थी माफी

वीडियो वायरल होने के बाद परवाज ने माफी मांग ली थी. सफाई देते हुए वीडियो जारी किया था. वीडियो में उसने कहा था कि वहां मैंने कोई ऐसी गलत बात नहीं की.
मैंने ये कहा था कि हमारे मोदी जी भी हैं, यहां योगी जी भी हैं. अमित शाह भी हैं. मैंने कोई गलत बात नहीं की है. उनसे भी बड़े हैं कौन बड़े हैं अल्लाह, ईश्वर तो उनकी बात सिर आंखों पर. मोदी जी मेरे दिल में हैं.
योगी जी और अमित शाह मेरी जान में हैं. मैंने उनके लिए नहीं कहा था. हालांकि माफीनामे के वीडियो के बाद भी वो बच नहीं पाया और रीवा पुलिस ने उसे कानपुर से गिरफ्तार कर लिया.
Share This Article
Follow:
"दैनिक सदभावना पाती" (Dainik Sadbhawna Paati) (भारत सरकार के समाचार पत्रों के पंजीयक – RNI में पंजीकृत, Reg. No. 2013/54381) "दैनिक सदभावना पाती" सिर्फ एक समाचार पत्र नहीं, बल्कि समाज की आवाज है। वर्ष 2013 से हम सत्य, निष्पक्षता और निर्भीक पत्रकारिता के सिद्धांतों पर चलते हुए प्रदेश, देश और अंतरराष्ट्रीय स्तर की महत्वपूर्ण खबरें आप तक पहुंचा रहे हैं। हम क्यों अलग हैं? बिना किसी दबाव या पूर्वाग्रह के, हम सत्य की खोज करके शासन-प्रशासन में व्याप्त गड़बड़ियों और भ्रष्टाचार को उजागर करते है, हर वर्ग की समस्याओं को सरकार और प्रशासन तक पहुंचाना, समाज में जागरूकता और सदभावना को बढ़ावा देना हमारा ध्येय है। हम "प्राणियों में सदभावना हो" के सिद्धांत पर चलते हुए, समाज में सच्चाई और जागरूकता का प्रकाश फैलाने के लिए संकल्पित हैं।