रणबीर-आलिया वेडिंग : 17 अप्रैल को रणबीर और आलिया बंधेंगे शादी के बंधन में, गेस्ट लिस्ट भी जारी

By
sadbhawnapaati
"दैनिक सदभावना पाती" (Dainik Sadbhawna Paati) (भारत सरकार के समाचार पत्रों के पंजीयक – RNI में पंजीकृत, Reg. No. 2013/54381) "दैनिक सदभावना पाती" सिर्फ एक समाचार...
3 Min Read
Bollywood News. बॉलीवुड एक्टर रणबीर कपूर आलिया भट्ट की शादी लगातार चर्चा का विषय बनी हुई है. कपल को लेकर अक्सर कोई-न-कोई अपडेट सामने आ रही है.
फैंस भी दोनों की शादी के लिए काफी एक्साइटेड हैं. वो आए दिन अपनी एक्साइटमेंट सोशल मीडिया पर जाहिर करते रहते हैं.
इस बीच हाल ही में दोनों की शादी को लेकर एक बड़ी अपडेट सामने आयी है. जिसमें कहा जा रहा है कि दोनों 17 अप्रैल को शादी करने जा रहे हैं. यही नहीं उनकी शादी से पहले होने वाली बैचलर पार्टी की गेस्ट लिस्ट भी सामने आ गई है.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, दोनों की शादी के फंक्शन अप्रैल के दूसरे हफ्ते यानी 13-17 अप्रैल के बीच हो सकते हैं. सूत्र के मुताबिक, इस दौरान संगीत मेहंदी सेरेमनी होनी है.’ खबरों की मानें तो इस बीच कपूर भट्ट परिवार के करीबी सदस्यों को किसी काम में व्यस्त न होकर फ्री रहने के लिए कहा गया है, जिससे वे शादी के फंक्शन में शामिल हो सकें.
वहीं, सूत्र ने आलिया के आउटफिट पर भी बात की है. जिसमें बताया गया है कि वो शादी के फंक्शन्स में मनीष मल्होत्रा सब्यासाची की ड्रेसेस पहनने वाली हैं. हालांकि, फिलहाल शादी की तारीख पर दोनों की तरफ से किसी तरह की कोई ऑफिशियल जानकारी सामने नहीं आयी है.

ऐसे में इस बात की पुष्टि नहीं की जा सकती. ये केवल अनुमान लगाए जा रहे हैं.

वहीं, बात करें बैचलर पार्टी की तो रणबीर के एक करीबी सूत्र ने इससे जुड़ी जानकारी दी है. जिसमें कहा जा रहा है कि रणबीर की पार्टी में अर्जुन कपूर, आदित्य रॉय कपूर अयान मुखर्जी शामिल होंगे. वहीं, एक्टर ने अपने एक बयान में ये भी कहा है कि वे शाहरुख खान, सैफ अली खान आदित्य रॉय कपूर को भी इनवाइट करेंगे. एक्टर की पार्टी में उनके करीबी बचपन के दोस्त मौजूद होंगे. रणबीर की ये गेस्ट लिस्ट लोगों द्वारा काफी ज्यादा पसंद की जा रही है.
खैर, बात करें दोनों के वर्कफ्रंट की तो रणबीर आने वाले दिनों में फिल्म ‘शमशेरा’, ‘अंदाज अपना अपना 2’, ‘ब्रह्मास्त्र’, ‘डेविल’, ‘एनिमल’ में दिखने वाले हैं. वहीं, आलिया भी कई फिल्मों पर काम कर रही हैं. जिनमें ‘जी ले जरा’, ‘डार्लिंग्स’, ‘ब्रह्मास्त्र’, ‘इंशाल्लाह’, ‘आशिकी 3’, ‘तख्त’ का नाम शामिल है. दर्शकों को उनकी इन फिल्मों का बेसब्री से इंतजार है. लेकिन उनकी फिल्मों से ज्यादा फैंस दोनों की शादी के लिए एक्साइटेड हैं.
Share This Article
Follow:
"दैनिक सदभावना पाती" (Dainik Sadbhawna Paati) (भारत सरकार के समाचार पत्रों के पंजीयक – RNI में पंजीकृत, Reg. No. 2013/54381) "दैनिक सदभावना पाती" सिर्फ एक समाचार पत्र नहीं, बल्कि समाज की आवाज है। वर्ष 2013 से हम सत्य, निष्पक्षता और निर्भीक पत्रकारिता के सिद्धांतों पर चलते हुए प्रदेश, देश और अंतरराष्ट्रीय स्तर की महत्वपूर्ण खबरें आप तक पहुंचा रहे हैं। हम क्यों अलग हैं? बिना किसी दबाव या पूर्वाग्रह के, हम सत्य की खोज करके शासन-प्रशासन में व्याप्त गड़बड़ियों और भ्रष्टाचार को उजागर करते है, हर वर्ग की समस्याओं को सरकार और प्रशासन तक पहुंचाना, समाज में जागरूकता और सदभावना को बढ़ावा देना हमारा ध्येय है। हम "प्राणियों में सदभावना हो" के सिद्धांत पर चलते हुए, समाज में सच्चाई और जागरूकता का प्रकाश फैलाने के लिए संकल्पित हैं।