इन्दौर। उदयपुर में हुई घटना से पूरे देश मे आक्रोश है। पूरा देश आज जहां दोनों आतंकवादियों को फांसी दिए जाने की मांग कर रहा है तो वहीं राठौर समाज ने भी इस घटना का निंदा की है। कन्हैयालाल साहू जो कि राठौर तेली समाज से हैं। राठौर समाज उदयपुर में हुई इस घटना की निंदा करता है और इन हत्यारों को फांसी की सजा देकर समाज में एक उदाहरण देना चाहिए। ताकि भविष्य में ऐसी घटना दोबारा न हो सके।
सकल पंच राठौर समाज अध्यक्ष मनोज राठौर तेली व प्रचार मंत्री अमित बोड़ाने ने बताया कि कन्हैयालाल साहू की कुछ दिन पूर्व दुकान में घुसकर दो आतंकवादी व जिहादी मानसिकता रखने वाले दो व्यक्तियों ने निर्मम हत्या कर दी थीं। इस घटना से राठौर समाज में आक्रोश व्याप्त है। इस घटना के विरोध में शुक्रवार को महू नाका चौराहे पर दोनों आतंकवादियों का पुतला दहन किया गया और सरकार और प्रशासन से आरोपियों को जल्द से जल्द फांसी देने की मांग की है। महानायक चौराहे पुतला दहन में श्री सकल पंच राठौर समाज रतन सिंह राठौर, अध्यक्ष मनोज राठौर तेली, हरीश राठौर, विजय राठौर, रवि राठौर, चेतन राठौर, पंकज राठौर, अर्चना राठौर, राजकुमार राठौर, संजय राठौर, गोविंद राठौर, नितिन राठौर, मयंक दीप राठौर, नितिन राठौर, शुभम राठौर, प्रेम राठौर, दीपक राठौर, सहित सैकड़ों समाज जन मौजूद थे।
सकल पंच राठौर समाज अध्यक्ष मनोज राठौर तेली व प्रचार मंत्री अमित बोड़ाने ने बताया कि कन्हैयालाल साहू की कुछ दिन पूर्व दुकान में घुसकर दो आतंकवादी व जिहादी मानसिकता रखने वाले दो व्यक्तियों ने निर्मम हत्या कर दी थीं। इस घटना से राठौर समाज में आक्रोश व्याप्त है। इस घटना के विरोध में शुक्रवार को महू नाका चौराहे पर दोनों आतंकवादियों का पुतला दहन किया गया और सरकार और प्रशासन से आरोपियों को जल्द से जल्द फांसी देने की मांग की है। महानायक चौराहे पुतला दहन में श्री सकल पंच राठौर समाज रतन सिंह राठौर, अध्यक्ष मनोज राठौर तेली, हरीश राठौर, विजय राठौर, रवि राठौर, चेतन राठौर, पंकज राठौर, अर्चना राठौर, राजकुमार राठौर, संजय राठौर, गोविंद राठौर, नितिन राठौर, मयंक दीप राठौर, नितिन राठौर, शुभम राठौर, प्रेम राठौर, दीपक राठौर, सहित सैकड़ों समाज जन मौजूद थे।

