असंगठित श्रमिकों के लिए लगाये जा रहे है पंजीयन शिविर

By
sadbhawnapaati
"दैनिक सदभावना पाती" (Dainik Sadbhawna Paati) (भारत सरकार के समाचार पत्रों के पंजीयक – RNI में पंजीकृत, Reg. No. 2013/54381) "दैनिक सदभावना पाती" सिर्फ एक समाचार...
2 Min Read

इन्दौर। सहायक श्रम आयुक्त द्वारा बताया गया है कि असंगठित कामगारों के लिये ई-श्रम कार्ड, आयुष्मान कार्ड एवं प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना अंतर्गत पंजीयन शिविर लगाए जा रहे है।
जिसके तहत 8 मार्च से 14 मार्च तक इन्दौर शहर के विभिन्न निर्माण स्थलों जैसे बीसीएम हॉस्पिटल, निपानिया, बीआर गोयल इन्फ्रास्ट्रक्चर, आई.एस.बी.टी टर्मिनल, इमार कॉन्टिनेंटल सिटी, हर्ष कंस्ट्रक्शन, रेनबो रेजीडेंसी, इंसाईट मॉल आदि कुल 22 स्थलो पर आयोजित किये गये जिसमें असंगठित श्रमिको के ई-श्रम योजना में 447, प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना में 15 एवं आयुष्मान योजना में 07 पंजीयन किये गये।
उक्त संचालित शिविरों में कार्यालय के श्रम निरीक्षको एवं कॉमन सर्विस सेंटर के सदस्यों द्वारा पोर्टल पर पंजीयन की कार्यवाही संपादित की गई।
उन्होंने बताया कि ई-श्रम कार्ड पंजीयन संपूर्ण भारत में स्वीकार्य होगा। इसके तहत बीमा कवरेज दुर्घटना मृत्यु अथवा स्थाई अपंगता होने पर 2 लाख रुपये एवं आंशिक अपंगता होने पर 1 लाख रूपये की अनुदान राशि प्राप्त होगी।
साथ ही केंद्र व राज्य सरकार से आपदा / महामारी जैसी कठिन परिस्थितियों में मदद प्राप्त करने में आसानी होगी।
प्रधानमंत्री श्रम-योगी मानधन योजना अंतर्गत न्यूनतम निश्चित पेंशन 3 हजार रुपये प्रतिमाह 60 वर्ष की आयु से आजीवन भुगतान प्राप्त होगा। उन्होंने बताया कि उक्त शिविर निरंतर जारी रहेंगे।
आवेदक उक्त योजनाओं से जुड़ने के लिए नजदीकी कॉमन सर्विस सेंटर में आधार कार्ड, बचत बैंक खाते की पासबुक, समग्र आई.डी आदि दस्तावेजों के साथ पहुंचकर एवं पंजीयन उपरांत विभिन्न योजनांतर्गत लाभ प्राप्त कर सकते है।
Share This Article
Follow:
"दैनिक सदभावना पाती" (Dainik Sadbhawna Paati) (भारत सरकार के समाचार पत्रों के पंजीयक – RNI में पंजीकृत, Reg. No. 2013/54381) "दैनिक सदभावना पाती" सिर्फ एक समाचार पत्र नहीं, बल्कि समाज की आवाज है। वर्ष 2013 से हम सत्य, निष्पक्षता और निर्भीक पत्रकारिता के सिद्धांतों पर चलते हुए प्रदेश, देश और अंतरराष्ट्रीय स्तर की महत्वपूर्ण खबरें आप तक पहुंचा रहे हैं। हम क्यों अलग हैं? बिना किसी दबाव या पूर्वाग्रह के, हम सत्य की खोज करके शासन-प्रशासन में व्याप्त गड़बड़ियों और भ्रष्टाचार को उजागर करते है, हर वर्ग की समस्याओं को सरकार और प्रशासन तक पहुंचाना, समाज में जागरूकता और सदभावना को बढ़ावा देना हमारा ध्येय है। हम "प्राणियों में सदभावना हो" के सिद्धांत पर चलते हुए, समाज में सच्चाई और जागरूकता का प्रकाश फैलाने के लिए संकल्पित हैं।