Religion News – खजराना गणेश मंदिर में बनेगा भक्त सदन

By
sadbhawnapaati
"दैनिक सदभावना पाती" (Dainik Sadbhawna Paati) (भारत सरकार के समाचार पत्रों के पंजीयक – RNI में पंजीकृत, Reg. No. 2013/54381) "दैनिक सदभावना पाती" सिर्फ एक समाचार...
2 Min Read

* दूर से आने वाले श्रद्धालुओं को मिलेगा लाभ

* मंदिर प्रबंध समिति करेगी संस्कृत विद्यालय का निर्माण

इंदौर। प्रसिद्ध खजराना गणेश मंदिर में अब बाहर से आने वाले श्रद्धालुओं के ठहरने के इंतजाम भी रहेंगे। दूसरे जिलों और दूरस्थ गांवों से आने वाले लोग यहां रुक सकेंगे।
मंदिर परिसर में प्रशासनिक कार्यालय के पास में खाली जमीन पर भक्त सदन बनाने के लिए प्रोजेक्ट बनाया गया है।
3 मंजिला इस भवन के निर्माण के लिए मंदिर प्रशासन द्वारा डिजाइन पहले से ही तैयार कर ली गई है। मंदिर प्रबंध समिति की बैठक में इस पर मुहर लगी है।
उल्लेखनीय है कि पिछले दिनों मंदिर परिसर में हुई बैठक में भक्त सदन के निर्माण के लिए कलेक्टर मनीष सिंह द्वारा प्रशासकीय स्वीकृति भी जारी कर दी गई है।
जिला प्रशासन और नगर निगम भी यही चाहता है कि मंदिर परिसर में भक्त सदन बन जाए, ताकि बाहर से आने वाले श्रद्धालुओं को आश्रय के लिए इधर-उधर नहीं भटकना पड़े।
भक्त सदन निर्माण के लिए दानदाताओं से सहयोग लिया जाएगा। मंदिर प्रशासन द्वारा दानदाताओं से भी अपील की गई है कि आगे आकर ज्यादा से ज्यादा दान दें, ताकि निर्माण कार्य शुरू किया जा सके।
प्रयास यही है कि जल्द से जल्द निर्माण की नींव डाल दी जाए और साल पूरा होते-होते तीन मंजिला भवन बनकर तैयार हो जाए।
इस संबंध में बुधवार को मंदिर प्रबंध समिति की बैठक हुई। जिसमें इस बात पर मुहर लग गई कि मंदिर के पास भक्त सदन बनाया जाएगा। यह निर्णय़ भी हुआ कि मंदिर प्रबंध समिति संस्कृत विद्यालय का निर्माण करेगी।
खजराना गणेश मंदिर परिसर में प्रवचन हॉल भी बनेगा। वंश परंपरा के पुजारी ही गर्भगृह में पूजन कर सकेंगे। मंदिर के पुजारियों के लिए आचरण संहिता लागू की जाएगी। इस तरह के अन्य निर्णय भी प्रबंध  समिति की बैठक में लिए गए।
Share This Article
Follow:
"दैनिक सदभावना पाती" (Dainik Sadbhawna Paati) (भारत सरकार के समाचार पत्रों के पंजीयक – RNI में पंजीकृत, Reg. No. 2013/54381) "दैनिक सदभावना पाती" सिर्फ एक समाचार पत्र नहीं, बल्कि समाज की आवाज है। वर्ष 2013 से हम सत्य, निष्पक्षता और निर्भीक पत्रकारिता के सिद्धांतों पर चलते हुए प्रदेश, देश और अंतरराष्ट्रीय स्तर की महत्वपूर्ण खबरें आप तक पहुंचा रहे हैं। हम क्यों अलग हैं? बिना किसी दबाव या पूर्वाग्रह के, हम सत्य की खोज करके शासन-प्रशासन में व्याप्त गड़बड़ियों और भ्रष्टाचार को उजागर करते है, हर वर्ग की समस्याओं को सरकार और प्रशासन तक पहुंचाना, समाज में जागरूकता और सदभावना को बढ़ावा देना हमारा ध्येय है। हम "प्राणियों में सदभावना हो" के सिद्धांत पर चलते हुए, समाज में सच्चाई और जागरूकता का प्रकाश फैलाने के लिए संकल्पित हैं।