Religion News – शीत लहर में नर्मदा परिक्रमा कर रहे 65 श्रद्धालुओं को भेंट किए गर्म कपड़े

By
sadbhawnapaati
"दैनिक सदभावना पाती" (Dainik Sadbhawna Paati) (भारत सरकार के समाचार पत्रों के पंजीयक – RNI में पंजीकृत, Reg. No. 2013/54381) "दैनिक सदभावना पाती" सिर्फ एक समाचार...
2 Min Read

इन्दौर। सनातन विचार मंच परिसर स्थित मां मनकामेश्वरी नर्मदा मंदिर पर नर्मदा की परिक्रमा पर निकले 65 पैदल यात्रियों को शाल, ईनर एवं शीतलहर से बचाव के लिए गर्म कपड़े भेंट किए गए।
बरोठा के समाजसेवी गणपतलाल गुप्ता की पुण्य स्मृति में समाजसेवी गिरधर गुप्ता के आतिथ्य में राजेश गुप्ता, अरविंद महाजन, अशोक गुप्ता, पीयूष गुप्ता, दुर्गेश पाराशर, धर्मेन्द्र गुप्ता, गिरधर महाजन, सतीश अग्रवाल, तरुण सेन, नाथूभाई कोली, कमल पंवार, समर्थ अग्रवाल सहित अनेक नर्मदा भक्तों ने पहले मां नर्मदा की पूजा-अर्चना की।
डिप्टी रेंजर ए.के. लूनिया भी उपस्थित थे। बोल बम कावड़ यात्रा के संयोजक गिरधर गुप्ता ने बताया कि प्रतिदिन जयंती माता एवं बड़वाह की ओर से 80 से 100 परिक्रमावासी इस मंदिर से होकर गुजरते हैं।
उनके भोजन एवं आवास की व्यवस्थाएं यहां पहले से ही अन्न क्षेत्र समिति द्वारा की जा रही है। परिक्रमावासियों के लिए देवास के समाजसेवी शिवकुमार अग्रवाल, और प्रेमनारायण गोयल रोहतक, सुभाष शाह इन्दौर की ओर से भी खाद्य सामग्री के लिए 47 हजार रु. की सहयोग राशि संस्था के संस्थापक रवीन्द्रनाथ भारद्वाज के सहयोग से प्रदान की जा रही है।
मंगलवार को गणपताल गुप्ता के परिजनों द्वारा किए गए सेवा कार्य के लिए अन्न क्षेत्र समिति ने उनका भी सम्मान किया। नर्मदा मैया की आरती के साथ समापन हुआ।
Share This Article
Follow:
"दैनिक सदभावना पाती" (Dainik Sadbhawna Paati) (भारत सरकार के समाचार पत्रों के पंजीयक – RNI में पंजीकृत, Reg. No. 2013/54381) "दैनिक सदभावना पाती" सिर्फ एक समाचार पत्र नहीं, बल्कि समाज की आवाज है। वर्ष 2013 से हम सत्य, निष्पक्षता और निर्भीक पत्रकारिता के सिद्धांतों पर चलते हुए प्रदेश, देश और अंतरराष्ट्रीय स्तर की महत्वपूर्ण खबरें आप तक पहुंचा रहे हैं। हम क्यों अलग हैं? बिना किसी दबाव या पूर्वाग्रह के, हम सत्य की खोज करके शासन-प्रशासन में व्याप्त गड़बड़ियों और भ्रष्टाचार को उजागर करते है, हर वर्ग की समस्याओं को सरकार और प्रशासन तक पहुंचाना, समाज में जागरूकता और सदभावना को बढ़ावा देना हमारा ध्येय है। हम "प्राणियों में सदभावना हो" के सिद्धांत पर चलते हुए, समाज में सच्चाई और जागरूकता का प्रकाश फैलाने के लिए संकल्पित हैं।