Religious And Spiritual News – दुर्गा पूजा से कोलकाता में विमान सेवाओं पर असर, श्रीभूमि में बना है बुर्ज खलीफा का प्रारूप

By
sadbhawnapaati
"दैनिक सदभावना पाती" (Dainik Sadbhawna Paati) (भारत सरकार के समाचार पत्रों के पंजीयक – RNI में पंजीकृत, Reg. No. 2013/54381) "दैनिक सदभावना पाती" सिर्फ एक समाचार...
2 Min Read

कोलकाता: दुर्गा पूजा (Durga Puj की वजह से कोलकाता में विमान सेवाओं पर असर पड़ रहा है. तीन अलग-अलग पायलटों ने इस संबंध में कोलकाता एयर ट्रैफिक कंट्रोल (एटीसी) से शिकायत की है. एटीसी ने कोलकाता एयरपोर्ट अथॉरिटी को इसकी जानकारी दे दी है. कोलकाता के दमदम स्थित नेताजी सुभाष चंद्र बोस इंटरनेशनल एयरपोर्ट के सूत्रों ने मंगलवार को यह जानकारी दी.

सूत्र ने बताया कि दक्षिणी दमदम के श्रीभूमि में जो दुर्गा पूजा हो रही है, उसकी लाइटिंग की वजह से विमान उड़ाने में दिक्कत हो रही है. इस संबंध में तीन कैप्टन ने शिकायत दर्ज करायी है. बता दें कि साल्टलेक के निकट स्थित श्रीभूमि में हर साल दुर्गा पूजा का आयोजन बड़े ही धूमधाम से होती है.

इस वर्ष श्रीभूमि में बुर्ज खलीफा का प्रारूप बनाया गया है. उसकी आकर्षक विद्युत सज्जा भी की गयी है. शाम के समय यह पूजा पंडाल आकर्षक रोशनी से जगमगा उठता है. विमान उड़ाने वाले कैप्टनों की यही शिकायत है कि उड़ान भरने के दौरान यहां की विद्युत साज-सज्जा से परेशानी हो रही है.

तीन अलग-अलग फ्लाइट के कैप्टनों ने सोमवार को ही इस संबंध में अपनी शिकायत कोलकाता एटीसी के समक्ष दर्ज करायी थी. इसके बाद बाद एटीसी ने यह जानकारी कोलकाता एयरपोर्ट अथॉरिटी से साझा की. बताया जा रहा है कि एयरपोर्ट अथॉरिटी की शिकायत के बाद श्रीभूमि के आयोजकों से बात की गयी और लाइटिंग को बंद करने का अनुरोध किया गया.

Share This Article
Follow:
"दैनिक सदभावना पाती" (Dainik Sadbhawna Paati) (भारत सरकार के समाचार पत्रों के पंजीयक – RNI में पंजीकृत, Reg. No. 2013/54381) "दैनिक सदभावना पाती" सिर्फ एक समाचार पत्र नहीं, बल्कि समाज की आवाज है। वर्ष 2013 से हम सत्य, निष्पक्षता और निर्भीक पत्रकारिता के सिद्धांतों पर चलते हुए प्रदेश, देश और अंतरराष्ट्रीय स्तर की महत्वपूर्ण खबरें आप तक पहुंचा रहे हैं। हम क्यों अलग हैं? बिना किसी दबाव या पूर्वाग्रह के, हम सत्य की खोज करके शासन-प्रशासन में व्याप्त गड़बड़ियों और भ्रष्टाचार को उजागर करते है, हर वर्ग की समस्याओं को सरकार और प्रशासन तक पहुंचाना, समाज में जागरूकता और सदभावना को बढ़ावा देना हमारा ध्येय है। हम "प्राणियों में सदभावना हो" के सिद्धांत पर चलते हुए, समाज में सच्चाई और जागरूकता का प्रकाश फैलाने के लिए संकल्पित हैं।