Religious And Spiritual News – पीएम मोदी बनारस दौरे पर: काशी विश्वनाथ धाम का करेंगे लोकार्पण

By
sadbhawnapaati
"दैनिक सदभावना पाती" (Dainik Sadbhawna Paati) (भारत सरकार के समाचार पत्रों के पंजीयक – RNI में पंजीकृत, Reg. No. 2013/54381) "दैनिक सदभावना पाती" सिर्फ एक समाचार...
1 Min Read

काशी सांसद और देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वागत की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. समूचे शहर को दुल्हन की तरह सजाया गया है. पीएम मोदी बनारस दौरे की शुरुआत सबसे पहले काल भैरव के दरबार में पूजन से करेंगे. बाबा कोतवाल से आज्ञा लेकर पीएम मोदी विश्वनाथ धाम पहुचेंगे. काशी धाम में हाजिरी लगाने के बाद पीएम मोदी देश भर से आए धर्माचार्यों के साथ मिलकर काशी विश्वनाथ धाम का लोकार्पण करेंगे.  काशी विश्वनाथ धाम के मुख्य अर्चक श्रीकांत मिश्र ने बताया कि काशी विश्वनाथ धाम सजकर तैयार है. अब लोकर्पण की प्रतीक्षा है.

काशी दौरे के अगले दिन मंगलवार (14 दिसंबर) को पीएम मोदी सद्गुरु सदाफलदेव विहंगम योग संस्थान की 98वीं जयंती में शामिल होंगे. पीएम मोदी बीजेपी शासित कई राज्यों के सीएम और डिप्टी सीएम के साथ अहम बैठक भी करेंगे.
पीएम मोदी के आगमन को देखते हुए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. 25 आईपीएस समेत 11,000 जवान सुरक्षा में लगाए गए हैं. इसके अलावा सीआरपीएफ और एनडीआरएफ की तैनाती की गई है. घाट के आसपास के घरों की निगरानी के लिए पुलिस ड्रोन का भी इस्तेमाल करेगी.
Share This Article
Follow:
"दैनिक सदभावना पाती" (Dainik Sadbhawna Paati) (भारत सरकार के समाचार पत्रों के पंजीयक – RNI में पंजीकृत, Reg. No. 2013/54381) "दैनिक सदभावना पाती" सिर्फ एक समाचार पत्र नहीं, बल्कि समाज की आवाज है। वर्ष 2013 से हम सत्य, निष्पक्षता और निर्भीक पत्रकारिता के सिद्धांतों पर चलते हुए प्रदेश, देश और अंतरराष्ट्रीय स्तर की महत्वपूर्ण खबरें आप तक पहुंचा रहे हैं। हम क्यों अलग हैं? बिना किसी दबाव या पूर्वाग्रह के, हम सत्य की खोज करके शासन-प्रशासन में व्याप्त गड़बड़ियों और भ्रष्टाचार को उजागर करते है, हर वर्ग की समस्याओं को सरकार और प्रशासन तक पहुंचाना, समाज में जागरूकता और सदभावना को बढ़ावा देना हमारा ध्येय है। हम "प्राणियों में सदभावना हो" के सिद्धांत पर चलते हुए, समाज में सच्चाई और जागरूकता का प्रकाश फैलाने के लिए संकल्पित हैं।