Religious News – प्रेम और सहयोग की सदभावनाओं का संदेश देने वाले पवित्र पावन सिंधी पर्व लाल लोई को सम्पूर्ण देश में 13 जनवरी को मनाया जाएगा

By
sadbhawnapaati
"दैनिक सदभावना पाती" (Dainik Sadbhawna Paati) (भारत सरकार के समाचार पत्रों के पंजीयक – RNI में पंजीकृत, Reg. No. 2013/54381) "दैनिक सदभावना पाती" सिर्फ एक समाचार...
2 Min Read

Religious News. प्रेम और सहयोग की भावना का संदेश देने वाले सिंधी समाज के सांस्कृतिक पर्व लाल लोई को 13 जनवरी को संपूर्ण सिंधी समाज उत्साह और उमंग के साथ प्रत्येक नगर प्रत्येक कॉलोनी प्रत्येक कस्बे में प्रत्येक मोहल्ले में मनाएगा लाल लोई के पर्व को सिंधी समाज प्रत्येक सिंधी मंदिर सिंधी कॉलोनी सिंधी बस्ती भारतवर्ष के प्रत्येक नगर में मनाया जाता है लालोई के पर्व पर पूर्व में प्रत्येक सिंधी परिवार से एक एक लकड़ी इकट्ठे की जाती थी और उसे इकट्ठा करके सामूहिक रूप से होलिका दहन के समान उसे शाम को जलाया जाता है उसके पीछे मकसद उद्देश्य यही रहता था कि प्रत्येक परिवार द्वारा दी गई एक एक लकड़ी सामूहिक सहयोग आपसे प्रेम और सद्भावना को और मजबूत करती थी वर्तमान समय में समय अभाव के कारण आपस मैं सहयोग राशि इकट्ठा करके लकड़ी जलाऊ लकड़ी टाल से मंगाई जाती है शाम को लाल लोई माता का पूजन महिलाओं द्वारा किया जाता है लाल लोई माता से महिलाओं द्वारा अपने परिवार अपने नगर अपने देश की सुख समृद्धि की प्रार्थना की जाती है लाल लोई माता से परिवार के सदस्य व्यक्तिगत मन्नत पूरी करने के लिए प्रार्थना करते हैं और मन्नत पूरी होने पर अगले वर्ष माता के पूजन प्रसाद का वितरण करते हैं सामूहिक रूप से लाल लोई माता के अग्नि दहन के पश्चात उसकी परिक्रमा की जाती है और माता की आराधना में भजन गाए जाते हैं प्रसाद में नारियल तिल से बनी हुई रे वढ़िया आदि सुखो सेसा वितरित किया जाता है यह पर्व यह संदेश देता है की जाड़े ठंड के सीजन कि आज समाप्ति हो रही है अगले दिन मकर संक्रांति के बाद जाड़े की सीजन की समाप्ति का आरंभ हो जाता है.

Share This Article
Follow:
"दैनिक सदभावना पाती" (Dainik Sadbhawna Paati) (भारत सरकार के समाचार पत्रों के पंजीयक – RNI में पंजीकृत, Reg. No. 2013/54381) "दैनिक सदभावना पाती" सिर्फ एक समाचार पत्र नहीं, बल्कि समाज की आवाज है। वर्ष 2013 से हम सत्य, निष्पक्षता और निर्भीक पत्रकारिता के सिद्धांतों पर चलते हुए प्रदेश, देश और अंतरराष्ट्रीय स्तर की महत्वपूर्ण खबरें आप तक पहुंचा रहे हैं। हम क्यों अलग हैं? बिना किसी दबाव या पूर्वाग्रह के, हम सत्य की खोज करके शासन-प्रशासन में व्याप्त गड़बड़ियों और भ्रष्टाचार को उजागर करते है, हर वर्ग की समस्याओं को सरकार और प्रशासन तक पहुंचाना, समाज में जागरूकता और सदभावना को बढ़ावा देना हमारा ध्येय है। हम "प्राणियों में सदभावना हो" के सिद्धांत पर चलते हुए, समाज में सच्चाई और जागरूकता का प्रकाश फैलाने के लिए संकल्पित हैं।