इंदौर। अंसल टाउन के रहवासियों ने पर्यावरण संरक्षण की दिशा में एक प्रेरणादायक पहल करते हुए नगर निगम इंदौर के उद्यान प्रभारी राजेन्द्र राठौर के सहयोग से तलावली चांदा तालाब की पाल पर वृक्षारोपण किया। इस अवसर पर कॉलोनी के वरिष्ठ नागरिकों, युवाओं और महिलाओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और पीपल, कृष्ण पीपल, करंज, बरगद, जामुन तथा महागुनी जैसे पर्यावरण हितैषी पौधों का रोपण किया।
कार्यक्रम के संयोजक अनिल इंगले ने जानकारी दी कि यह अभियान एक दिन का न होकर निरंतर चलने वाला है। उन्होंने बताया कि इस कार्य में पास ही स्थित कासा ग्रीन, शांगरीला आइरिस और शिवकुटी जैसी अन्य कॉलोनियों के रहवासियों को भी जोड़ने का प्रयास किया जाएगा, ताकि पूरे तलावली चंदा क्षेत्र में हरियाली का विस्तार हो सके और वायु गुणवत्ता में सुधार हो।
कार्यक्रम के अंत में अंसल टाउन के रहवासियों ने लगाए गए प्रत्येक पौधे की सुरक्षा और नियमित देखभाल का संकल्प लिया। इस सामूहिक प्रयास से न केवल क्षेत्र की सुंदरता बढ़ेगी, बल्कि यह आने वाली पीढ़ियों के लिए एक हरित और स्वस्थ भविष्य की नींव भी रखेगा।