Retail कारोबार में Reliance को टक्कर देने के लिए बीमा और सोना बेचेगी Amazon |

By
sadbhawnapaati
"दैनिक सदभावना पाती" (Dainik Sadbhawna Paati) (भारत सरकार के समाचार पत्रों के पंजीयक – RNI में पंजीकृत, Reg. No. 2013/54381) "दैनिक सदभावना पाती" सिर्फ एक समाचार...
2 Min Read

 

कोरोना काल में मुकेश अंबानी एक के बाद एक बड़ी डील किए जा रहे हैं। पिछले दिनों टेक्नोलॉजी और कम्युनिकेशन क्षेत्र में कई मेगा डील करने के बाद मुकेश अंबानी ने रिटेल सेक्टर में बड़ा सौदा किया। उनकी कंपनी रिलायंस रिटेल वेंचर्स लिमिटेड ने फ्यूचर ग्रुप का रिटेल, होलसेल लॉजिस्टिक्स और वेयरहाउस बिजनेस 24 हजार 713 करोड़ में खरीदा है। इससे कंपनी की रिटेल कारोबार में स्थिति और भी मजबूत हो गई है। भारतीय ई-कॉमर्स बाजार में अमेजन जैसे दिग्गज खिलाड़ियों को टक्कर देने के लिए रिलायंस रिटेल अपने पांव मजबूत कर रहा है।

और मजबूत होगी रिलायंस की उपस्थिति- मूडीज इसपर मूडीज इन्वेस्टर्स सर्विस ने कहा कि फ्यूचर ग्रुप के उपभोक्ता कारोबार यानी बिग बाजार के अधिग्रहण से खुदरा क्षेत्र में भारत की सबसे बड़ी कंपनियों में से एक रिलायंस की उपस्थिति और मजबूत होगी। रेटिंग एजेंसी के अनुसार, यह सौदा क्रेडिट के लिहाज से सकारात्मक है। यह रिलायंस की आय को भी विस्तृत बनाएगा। नई रणनीतियां तैयार कर रहीं अमेजन और फ्लिपकार्ट :- रिटेल बाजार में रिलायंस की पकड़ मजबूत होते देख दिग्गज ई-कॉमर्स कंपनियां अमेजन और फ्लिपकार्ट नई रणनीतियां तैयार कर रही हैं। दोनों कंपनियों ग्राहकों को नई सुविधाएं देने के लिए कदम उठा रही हैं। इसके मद्देनजर अमेजन ने अपने पोर्टफोलियो में बीमा और सोने को भी शामिल कर लिया है। वहीं फ्लिपकार्ट अब होलसेल में किराना बेचने जा रही है। रिलायंस की खुदरा विक्रेताओं को अपने साथ जोड़कर व्हॉट्सएप के जरिए ग्राहकों तक सामान पहुंचाने की योजना है। बीमा और सोना बेचेगी अमेजन :- दिग्गज कंपनी अमेजन ने भारत में अपने पोर्टफोलियो में ऑटो बीमा और सोने को शामिल किया है। इसके अतिरिक्त हाल ही में कंपनी ने अमेजन पे डिजिटल वॉलेट भी लॉन्च किया था। साथ ही छोटे व मझोले कारोबारियों को जोड़ने के लिए और परिचालन और विकास में मदद करने के लिए कंपनी इस साल 18 अरब डॉलर का निवेश भी करेगी।

Share This Article
Follow:
"दैनिक सदभावना पाती" (Dainik Sadbhawna Paati) (भारत सरकार के समाचार पत्रों के पंजीयक – RNI में पंजीकृत, Reg. No. 2013/54381) "दैनिक सदभावना पाती" सिर्फ एक समाचार पत्र नहीं, बल्कि समाज की आवाज है। वर्ष 2013 से हम सत्य, निष्पक्षता और निर्भीक पत्रकारिता के सिद्धांतों पर चलते हुए प्रदेश, देश और अंतरराष्ट्रीय स्तर की महत्वपूर्ण खबरें आप तक पहुंचा रहे हैं। हम क्यों अलग हैं? बिना किसी दबाव या पूर्वाग्रह के, हम सत्य की खोज करके शासन-प्रशासन में व्याप्त गड़बड़ियों और भ्रष्टाचार को उजागर करते है, हर वर्ग की समस्याओं को सरकार और प्रशासन तक पहुंचाना, समाज में जागरूकता और सदभावना को बढ़ावा देना हमारा ध्येय है। हम "प्राणियों में सदभावना हो" के सिद्धांत पर चलते हुए, समाज में सच्चाई और जागरूकता का प्रकाश फैलाने के लिए संकल्पित हैं।
15 Comments