आईएएस अफसर डी. पी. आहूजा का हास्यास्पद जवाब, मामला 225 करोड़ के टेंडर में गड़बड़ियों का

By
sadbhawnapaati
"दैनिक सदभावना पाती" (Dainik Sadbhawna Paati) (भारत सरकार के समाचार पत्रों के पंजीयक – RNI में पंजीकृत, Reg. No. 2013/54381) "दैनिक सदभावना पाती" सिर्फ एक समाचार...
3 Min Read

  • मामले को दबाए रखने की मासूमियत, डर या वजह कुछ और ?

गौरव चतुर्वेदी

सदभावना पाती भोपाल। मध्य प्रदेश के लोक निर्माण विभाग के प्रमुख सचिव डी.पी. आहूजा ने हाईकोर्ट के एक मामले में हास्यास्पद जवाब दे दिया। जब उनसे हाईकोर्ट में चल रहे एक प्रकरण के बारे में जानकारी ली तो उन्होंने स्पष्ट तौर पर कह दिया कि इस बारे में मुझे कुछ नहीं पता। इसे आहुजा की मामले को दबाए रखने की मासूमियत माने, घोटालेबाज गुजरातियों का डर या फिर आहूजा की अज्ञानता या आर्थिक लाभ का लालच ? सोचने पर मजबूर कर रहा है।

मध्यप्रदेश की व्यावसायिक राजधानी इंदौर में निर्माणाधीन जिला कोर्ट के नये भवन के टेंडर में गड़बड़ियों को लेकर उच्च न्यायालय की जबलपुर खंडपीठ में प्रकरण विचाराधीन है। आहुजा से पूर्व में रहे लोक निर्माण विभाग के प्रमुख सचिव सुखबीर सिंह ने गड़बड़ियों की शिकायत प्राप्त होते ही मातहत अधिकारियों को गड़बड़ी करने वाली फर्म के साथ अनुबंध करने के निर्देश दे दिए।

न्याय के2 मंदिर में भ्रष्टाचार को लेकर सदभावना पाती ने जब इस मामले को उठाया तो सुखबीर सिंह ने शिकायत नहीं देखे जाने की बात कहते हुए यह कह दिया कि वर्तमान प्रमुख सचिव से इस बारे में बात कीजिए। जब वर्तमान प्रमुख सचिव डी पी आहुजा से इस शिकायत को लेकर बात की तो उन्होंने यह कह दिया कि इस बारे में मुझे कुछ नहीं पता आप मुझसे पॉलिसी मैटर पर बात कीजिए। जब उनसे यह पूछा कि न्यायालय में प्रकरण विचाराधीन है तो उन्होंने कहा कि इस बारे में भी मुझे नहीं पता।

mp news in hindi

यहां यह बता दें कि मामला लगभग 225 करोड़ के टेंडर का है, जिसे आर्कन पॉवर इंफ्रा इंडियन प्राइवेट लिमिटेड ने गलत दस्तावेज लगाकर हासिल किया है। हाईकोर्ट में याचिका कर्ता ने मध्यप्रदेश शासन के विरुद्ध याचिका दाखिल की है। याचिका में प्रथम प्रतिवादी के तौर पर विभाग के प्रमुख सचिव को शामिल किया गया है। ऐसी परिस्थिति में यह संभव ही नहीं है कि उन्हें इसकी जानकारी नहीं हो। शासकीय नियम प्रक्रिया के अनुसार भी विभाग के प्रमुख सचिव विभिन्न न्यायालयों में विभिन्न स्तरों पर लंबित प्रकरणों एवं निर्णयों की जानकारी लेने के लिए विभागीय समीक्षा करते हैं।

इस समाचार को सदभावना पाती निरंतर उठा रहा है, पूर्व में आखिर प्रमुख सचिव सुखबीर सिंह ने क्यों अनदेखी की 225 करोड़ के ठेके में आपत्ति और न्याय के मंदिर की नींव में ही कर गए घोटाला शीर्षक से समाचार प्रकाशित किए थे।
Share This Article
Follow:
"दैनिक सदभावना पाती" (Dainik Sadbhawna Paati) (भारत सरकार के समाचार पत्रों के पंजीयक – RNI में पंजीकृत, Reg. No. 2013/54381) "दैनिक सदभावना पाती" सिर्फ एक समाचार पत्र नहीं, बल्कि समाज की आवाज है। वर्ष 2013 से हम सत्य, निष्पक्षता और निर्भीक पत्रकारिता के सिद्धांतों पर चलते हुए प्रदेश, देश और अंतरराष्ट्रीय स्तर की महत्वपूर्ण खबरें आप तक पहुंचा रहे हैं। हम क्यों अलग हैं? बिना किसी दबाव या पूर्वाग्रह के, हम सत्य की खोज करके शासन-प्रशासन में व्याप्त गड़बड़ियों और भ्रष्टाचार को उजागर करते है, हर वर्ग की समस्याओं को सरकार और प्रशासन तक पहुंचाना, समाज में जागरूकता और सदभावना को बढ़ावा देना हमारा ध्येय है। हम "प्राणियों में सदभावना हो" के सिद्धांत पर चलते हुए, समाज में सच्चाई और जागरूकता का प्रकाश फैलाने के लिए संकल्पित हैं।