Sports News. भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा के अलावा अनुभवी बल्लेबाज विराट कोहली और विकेटकीपर ऋषभ पंत भी वेस्टइंडीज के खिलाफ टी20 सीरीज में खेल सकते हैं। अभी तक इस सीरीज के लिए खिलाड़ियों के नामों की घोषणा नहीं हुई है। टीम इंडिया 22 जुलाई से वेस्टइंडीज के खिलाफ तीन मैचों की एकदिवसीय श्रृंखला और पांच मैचों की टी20 अंतरराष्ट्रीय सीरीज खेलेगी। एकदिवसीय सीरीज में रोहित सहित अधिकतर अनुभवी खिलाड़ियों को आराम देते हुए शिखर धवन को कप्तानी सौंपी गयी है। वहीं माना जा रहा है कि आगामी टी20 विश्व कप को देखते हुए वेस्टइंडीज के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए अनुभवी खिलाड़ियों को शामिल किया जाएगा।
भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) का मानना है कि इससे रोहित, विराट और ऋषभ जैसे वरिष्ठ खिलाड़ियों को अभ्यास का अच्छा अवसर मिलेगा। विराट अभी तक अपना फार्म हासिल नहीं कर पाये हैं और इस सीरीज में उनके पास इसे हासिल करने का अंतिम अवसर रहेगा। विराट , रोहित और ऋषभ को सहित वरिष्ठ खिलाड़ियों का वेस्टइंडीज के खिलाफ एकदिवसीय के लिए आराम दिया गया है। ऐसे में इन खिलाड़ियों के पास पहले ही तरोताजा होने का पर्याप्त समय रहेगा।
वेस्टइंडीज के खिलाफ तीन एकदिवसीय मैचों में भारतीय टीम की कप्तानी धवन करेंगे जबकि उपकप्तान की जिम्मेदारी रविन्द्र जडेजा को दी गयी है। इस टीम में रुतुराज गायकवाड़, दीपक हुड्डा, ईशान किशन सहित , प्रसिद्ध कृष्णा सहित कई युवा खिलाड़ियों को अवसर दिया गया है।
भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) का मानना है कि इससे रोहित, विराट और ऋषभ जैसे वरिष्ठ खिलाड़ियों को अभ्यास का अच्छा अवसर मिलेगा। विराट अभी तक अपना फार्म हासिल नहीं कर पाये हैं और इस सीरीज में उनके पास इसे हासिल करने का अंतिम अवसर रहेगा। विराट , रोहित और ऋषभ को सहित वरिष्ठ खिलाड़ियों का वेस्टइंडीज के खिलाफ एकदिवसीय के लिए आराम दिया गया है। ऐसे में इन खिलाड़ियों के पास पहले ही तरोताजा होने का पर्याप्त समय रहेगा।
वेस्टइंडीज के खिलाफ तीन एकदिवसीय मैचों में भारतीय टीम की कप्तानी धवन करेंगे जबकि उपकप्तान की जिम्मेदारी रविन्द्र जडेजा को दी गयी है। इस टीम में रुतुराज गायकवाड़, दीपक हुड्डा, ईशान किशन सहित , प्रसिद्ध कृष्णा सहित कई युवा खिलाड़ियों को अवसर दिया गया है।