श्री पातालेश्वर महादेव मंदिर अयाना में शाही सवारी, कलश यात्रा का हुआ आयोजन
By sadbhawnapaati on August 9, 2022
जावरा / रतलाम (मप्र) – श्री पातालेश्वर महादेव मंदिर अयाना में सावन मास के अंतिम सोमवार के उपलक्ष्य पर आयोजित भव्य शाही सवारी एवं कलश यात्रा का नगर भ्रमण सभी ग्राम वासियों द्वारा किया गया, यहां अयाना के राजा श्री पातालेश्वर महादेव जी ने नगर भ्रमण कर भक्तों को आशीर्वाद प्रदान किया। हजारों की संख्या में भक्तगण सवारी में शामिल हुए.
शिवोत्सव की सुगम शुरुआत सिसोदिया परिवार द्वारा आयोजित शिवोत्सव से हुई, यहाँ सुबह बाबा पातालेश्वर महादेव जी का अलौकिक श्रृंगार किया गया जो कि घर घर तिरंगा अभियान के तहत बाबा का श्रृंगार कर इस अभियान की शुरुआत की गई, सुबह से ही भक्तों का जन सैलाब उमड रहा था, शाही सवारी के पश्चात् संध्या समय भव्य महाआरती, महाप्रसादी एवं रुद्राक्ष वितरण का आयोजन अनूप सिंह सिसोदिया एवं शुभम सिंह सिसोदिया के द्वारा किया गया.
संध्या समय दीपोत्सव से मंदिर जगमगा उठा था, सुबह रुद्राभिषेक कर रुद्राक्ष को सिद्ध किया गया एवं शाम को भजन संध्या का आयोजन भी किया गया, शाही सवारी में हजारों भक्तगणों में आस्था एवं उमंग के साथ मातृशक्ति ने भी कलश यात्रा में बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया, साथ ही सवारी में राष्ट्रध्वज को भी नगर भ्रमण करवाकर सम्मान दिया।
आयोजनकर्ता शुभम सिंह सिसोदिया ने बताया कि रुद्राक्ष वितरण करना उनका कोई व्यक्तिगत उद्देश्य नहीं है, जो भक्त पंडित प्रदीप मिश्रा के अभियान घर घर महादेव से वंचित रह गए एवं जो बाबा कुब्रेश्वर धाम नहीं पहुंचने से निराश है, उन्हें रुद्राक्ष देना हमारा दायित्व बनता है, और हमने निस्वार्थ इस अभियान को भक्तों तक पहुंचाया। और मेरा मानना है कि सामाजिक कार्य बिना किसी राजनीतिक पद पर रह कर भी किया का सकता है, इसके लिए मन में ईश्वर के प्रति आस्था एवं विश्वास का रहना जरूरी होता है।
अशोक जी, दिनेश तिवारी जी, विक्रम जी, महेन्द्र चौहान, तेजपाल जी, गोपाल जी, अनोप पंवार जी, युवराज जी, श्याम जी, दिनेश मंडवार जी, अर्जुन जी, घनश्याम जी, समरथ जी, मोड़ सिंह जी, महेन्द्र सिसोदिया जी, प्रदीप जी, अंशुल ठाकुर जी एवं सभी भक्तजनों का सफल आयोजन के लिए बहुत बहुत धन्यवाद एवं शुभकामनाएं देता हूं.