सादलपुर पुलिस की बड़ी कार्रवाई: करीब 10 लाख की अवैध शराब जब्त, बोलेरो पीकअप से हो रहा था परिवहन

By
sadbhawnapaati
"दैनिक सदभावना पाती" (Dainik Sadbhawna Paati) (भारत सरकार के समाचार पत्रों के पंजीयक – RNI में पंजीकृत, Reg. No. 2013/54381) "दैनिक सदभावना पाती" सिर्फ एक समाचार...
2 Min Read

Dhar News। जिले को नशामुक्त बनाने की दिशा में एक बड़ी सफलता सादलपुर थाना पुलिस के खाते में जुड़ी है। थाना प्रभारी निरीक्षक सविता चौधरी के नेतृत्व में पुलिस ने एक बोलेरो पिकअप वाहन से लगभग 10 लाख रुपये मूल्य की अवैध शराब जब्त की है। यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार सिंह, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गीतेश गर्ग, एवं एसडीओपी बदनावर अरविन्द सिंह तोमर के निर्देशन में की गई।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, दिनांक 29 जून को पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि ग्राम कड़ौला बुजुर्ग में एक अज्ञात व्यक्ति बोलेरो पिकअप (रजिस्ट्रेशन नंबर MP-13-ZB-3913) से भारी मात्रा में अवैध शराब ले जा रहा है। सूचना के आधार पर पुलिस टीम ने एकलारा कच्चा रोड, श्मशान के पास घेराबंदी कर वाहन को पकड़ा।

वाहन की तलाशी लेने पर उसमें कोई व्यक्ति मौजूद नहीं था, लेकिन उसमें कुल 29 पेटियाँ अवैध शराब मिलीं,

जिनमें शामिल थीं :-

बोल्ट बीयर: 09 पेटी

पावरकुल बीयर: 04 पेटी

वास्को सुपर बीयर: 04 पेटी

सिलेक्ट क्वार्टर: 01 पेटी

देशी प्लेन शराब: 11 पेटी

लगभग 272.4 बल्क लीटर शराब एवं पिकअप वाहन को मिलाकर 9,83,290 रुपए की सामग्री जब्त की गई। मामले में अज्ञात आरोपी के विरुद्ध धारा 34(2) आबकारी अधिनियम के अंतर्गत अपराध पंजीबद्ध कर जांच प्रारंभ कर दी गई है।

इस सफल कार्रवाई में थाना प्रभारी निरीक्षक सविता चौधरी, सउनि. राकेश मेड़ा, आर. शैलेन्द्र विश्वकर्मा (1200) एवं आर. मिन्हाज (1216) की विशेष भूमिका रही।

➡ पुलिस का नशे के खिलाफ अभियान लगातार जारी है, और आने वाले समय में ऐसी कार्रवाइयाँ और भी तेज होंगी।

Share This Article
Follow:
"दैनिक सदभावना पाती" (Dainik Sadbhawna Paati) (भारत सरकार के समाचार पत्रों के पंजीयक – RNI में पंजीकृत, Reg. No. 2013/54381) "दैनिक सदभावना पाती" सिर्फ एक समाचार पत्र नहीं, बल्कि समाज की आवाज है। वर्ष 2013 से हम सत्य, निष्पक्षता और निर्भीक पत्रकारिता के सिद्धांतों पर चलते हुए प्रदेश, देश और अंतरराष्ट्रीय स्तर की महत्वपूर्ण खबरें आप तक पहुंचा रहे हैं। हम क्यों अलग हैं? बिना किसी दबाव या पूर्वाग्रह के, हम सत्य की खोज करके शासन-प्रशासन में व्याप्त गड़बड़ियों और भ्रष्टाचार को उजागर करते है, हर वर्ग की समस्याओं को सरकार और प्रशासन तक पहुंचाना, समाज में जागरूकता और सदभावना को बढ़ावा देना हमारा ध्येय है। हम "प्राणियों में सदभावना हो" के सिद्धांत पर चलते हुए, समाज में सच्चाई और जागरूकता का प्रकाश फैलाने के लिए संकल्पित हैं।