सादलपुर पुलिस की बड़ी कार्रवाई: करीब 10 लाख की अवैध शराब जब्त, बोलेरो पीकअप से हो रहा था परिवहन

sadbhawnapaati
2 Min Read

Dhar News। जिले को नशामुक्त बनाने की दिशा में एक बड़ी सफलता सादलपुर थाना पुलिस के खाते में जुड़ी है। थाना प्रभारी निरीक्षक सविता चौधरी के नेतृत्व में पुलिस ने एक बोलेरो पिकअप वाहन से लगभग 10 लाख रुपये मूल्य की अवैध शराब जब्त की है। यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार सिंह, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गीतेश गर्ग, एवं एसडीओपी बदनावर अरविन्द सिंह तोमर के निर्देशन में की गई।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, दिनांक 29 जून को पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि ग्राम कड़ौला बुजुर्ग में एक अज्ञात व्यक्ति बोलेरो पिकअप (रजिस्ट्रेशन नंबर MP-13-ZB-3913) से भारी मात्रा में अवैध शराब ले जा रहा है। सूचना के आधार पर पुलिस टीम ने एकलारा कच्चा रोड, श्मशान के पास घेराबंदी कर वाहन को पकड़ा।

वाहन की तलाशी लेने पर उसमें कोई व्यक्ति मौजूद नहीं था, लेकिन उसमें कुल 29 पेटियाँ अवैध शराब मिलीं,

जिनमें शामिल थीं :-

बोल्ट बीयर: 09 पेटी

पावरकुल बीयर: 04 पेटी

वास्को सुपर बीयर: 04 पेटी

सिलेक्ट क्वार्टर: 01 पेटी

देशी प्लेन शराब: 11 पेटी

लगभग 272.4 बल्क लीटर शराब एवं पिकअप वाहन को मिलाकर 9,83,290 रुपए की सामग्री जब्त की गई। मामले में अज्ञात आरोपी के विरुद्ध धारा 34(2) आबकारी अधिनियम के अंतर्गत अपराध पंजीबद्ध कर जांच प्रारंभ कर दी गई है।

इस सफल कार्रवाई में थाना प्रभारी निरीक्षक सविता चौधरी, सउनि. राकेश मेड़ा, आर. शैलेन्द्र विश्वकर्मा (1200) एवं आर. मिन्हाज (1216) की विशेष भूमिका रही।

➡ पुलिस का नशे के खिलाफ अभियान लगातार जारी है, और आने वाले समय में ऐसी कार्रवाइयाँ और भी तेज होंगी।

Share This Article