ट्रेन में बम की झूठी सूचना देने वाले सफाई कर्मी गिरफ्तार, 3 राज्यों की पुलिस को थी तलाश

By
sadbhawnapaati
"दैनिक सदभावना पाती" (Dainik Sadbhawna Paati) (भारत सरकार के समाचार पत्रों के पंजीयक – RNI में पंजीकृत, Reg. No. 2013/54381) "दैनिक सदभावना पाती" सिर्फ एक समाचार...
4 Min Read

 

इंदौर. मध्य प्रदेश के उज्जैन रेलवे स्टेशन पर बुधवार देर रात ट्रेन में बम होने की सूचना से हड़कंप मच गया था. जीआरपी को सोशल मीडिया से जानकारी मिली कि गोरखपुर बांद्रा ट्रेन में बम है. ट्रेन में बम तो नहीं मिला, लेकिन पुलिस ने दो संदिग्ध आरोपियों  को पकड़ लिया जानकारी है कि आरोपी ट्रेन लेट कराने के लिए ऐसा करते थे. दोनों रेलवे के ही कर्मचारी निकले.

जीआरपी और आरपीएफ ने दो ऐसे शातिर रेलवे कर्मचारियों को गिरफ्तार किया है जो अपने व्यक्तिगत और पारिवारिक कारणों से ट्रेन के समय मे बदलाव करने के लिए फर्जी सूचनाएं सोशल मीडिया पर वायरल करते थे. जीआरपी इंदौर ने उज्जैन स्टेशन से दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया है. दोनों ही आरोपी मुंबई में रहते हैं. और प्रायवेट कंपनी के ठेके पर सफाईकर्मी के बतौर काम करते थे. गोरखपुर – बांद्रा एक्सप्रेस में दोनों ही कर्मचारियों की ड्यूटी रहती थी.

ट्विटर पर फर्जी सूचना
अपने परिवार के साथ ज्यादा वक्त गुजारने के लिए वो ट्विटर के माध्यम से ट्रेन में बम होने की सूचना देते थे.लेकिन जब संबंधित ट्रेनों की जांच लोकल पुलिस और रेलवे पुलिस करती थी तो नतीजा सिफर निकलता था. याने ट्रेन में बम होने की अफवाह फैलाकर दोनों कर्मचारी पूरे रेलवे और यात्रियों सबको धोखा दे रहे थे. इधर, 3 राज्यों की पुलिस इस मामले को गम्भीरता से जांच कर रही थी.

दोनों हवालात में
पश्चिम रेलवे रतलाम मंडल की इंदौर जीआरपी ने सायबर सेल भोपाल की मदद से दोनों आरोपियों की पहचान की और उसके बाद दोनों को उज्जैन रेलवे स्टेशन से गिरफ्तार कर लिया. अब दोनों ही आरोपियों पर आईपीसी, सायबर क्राइम और रेल अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज किया है. आरोपियों के नाम मिलन रजक निवासी सांताक्रूज मुंबई और प्रमोद  माली निवासी वेस्ट शिवाजी नगर बताए जा रहे हैं. मिलन रजक की उम्र 44 वर्ष है और प्रमोद 24 साल का है. जीआरपी इंदौर ने उज्जैन में गोरखपुर – बांद्रा ट्रेन में से पहले प्रमोद माली को गिरफ्तार किया. उसने बताया कि मिलन रजक ही ट्वीट करता है. दोनों को आसानी से पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. इनकी सूचना पर रेलवे को अपनी कई ट्रेनों के समय में बदलाव करना पड़ा था. दोनों आरोपियों ने पहले 11 मई और हाल ही में 18 मई की रात को अफवाह फैलाने वाले ट्वीट किए थे.गलत सूचना दी थी
पुलिस अधीक्षक रेलवे इंदौर निवेदिता ने बताया कि 18 मई को आरपीएफ  उज्जैन ने सूचना दी कि करीब 11 बजे एक ट्विट पोस्ट किया गया है. उसमें गाडी क्रमांक 19092 गोरखपुर बान्द्रा एक्सप्रेस में किसी अज्ञात व्यक्ति ने चेन पुल कर बम रख दिया है. सूचना मिलने पर तत्काल जीआरपी, आरपीएफ और सिटी पुलिस, डॉग स्कॉड, BDDS ज्वाइंट टीम पहुंचे और गोरखपुर बान्द्रा ट्रेन की तलाशी ली. लेकिन कोई विस्फोटक नहीं मिला. उसके बाद झूठी सूचना देकर अफवाह फैलाने वाले लोगों की तलाश शुरू की गई. ट्विटर कंपनी से जानकारी निकाली गई तो ट्विटर हैंडलर मिलन रजक का नाम सामने आया. रेलवे पुलिस ने सूचना तकनीकी अनुसंधान के जरिये जानकारी जुटाई तो पता चला कि पिछले कुछ दिनों से सूरत, गुजरात, गोरखपुर, उत्तर प्रदेश, बान्द्रा महाराष्ट्र क्षेत्र की ट्रेन में बम की सूचना दी जा रही थी. इसके बाद मिलन और प्रमोद को गिरफ्तार कर उनके मोबाइल जब्त कर लिए गए हैं. अब पुलिस उन पर कड़ी कार्रवाई कर रही है.

Share This Article
Follow:
"दैनिक सदभावना पाती" (Dainik Sadbhawna Paati) (भारत सरकार के समाचार पत्रों के पंजीयक – RNI में पंजीकृत, Reg. No. 2013/54381) "दैनिक सदभावना पाती" सिर्फ एक समाचार पत्र नहीं, बल्कि समाज की आवाज है। वर्ष 2013 से हम सत्य, निष्पक्षता और निर्भीक पत्रकारिता के सिद्धांतों पर चलते हुए प्रदेश, देश और अंतरराष्ट्रीय स्तर की महत्वपूर्ण खबरें आप तक पहुंचा रहे हैं। हम क्यों अलग हैं? बिना किसी दबाव या पूर्वाग्रह के, हम सत्य की खोज करके शासन-प्रशासन में व्याप्त गड़बड़ियों और भ्रष्टाचार को उजागर करते है, हर वर्ग की समस्याओं को सरकार और प्रशासन तक पहुंचाना, समाज में जागरूकता और सदभावना को बढ़ावा देना हमारा ध्येय है। हम "प्राणियों में सदभावना हो" के सिद्धांत पर चलते हुए, समाज में सच्चाई और जागरूकता का प्रकाश फैलाने के लिए संकल्पित हैं।