"दैनिक सदभावना पाती" (Dainik Sadbhawna Paati) (भारत सरकार के समाचार पत्रों के पंजीयक – RNI में पंजीकृत, Reg. No. 2013/54381) "दैनिक सदभावना पाती" सिर्फ एक समाचार...
3 Min Read
SHARE
लंबे समय बाद के बाद मंगलवार को शिवराज कैबिनेट की बैठक (Cabinet Meeting) हुई. बैठक में कोरोना संक्रमण (Coronavirus) की मौजूदा स्थिति के बारे में चर्चा की गई. साथ ही इससे जुड़े कई महत्वपूर्ण फैसले लिए गए. बैठक में कोरोना की स्थिति के बारे में मंत्रियों को जानकारी देते हुए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chouhan) ने कहा कि प्रदेश में कोरोना संक्रमण नियंत्रण में आ रहा है. कोरोना पॉजिटिविटी रेट 25 प्रतिशत तक पहुंच गई थी, जो लगातार कम हो रही है. अब यह घट कर 14.78 प्रतिशत रह गई है. उन्होंने बताया कि राज्य में मंगलवार को कोरोना के 9,754 नए प्रकरण आए हैं.
सीएम शिवराज ने कहा कि मुख्यमंत्री कोविड कल्याण योजना के तहत प्रदेश की 88 प्रतिशत जनसंख्या कवर हो रही है. उन्होंने यह भी कहा कि हमारे लिए कोरोना कार्य में लगा हुआ हर शासकीय सेवक महत्वपूर्ण है. कार्य के दौरान यदि किसी शासकीय सेवक के साथ अनहोनी (मृत्यु) हो जाती है तो पीड़ित परिवार की सहायता के लिए एक समान योजना बनाई जा रही है. हर शासकीय सेवक को इसका लाभ मिलेगा. कैबिनेट की बैठक में दिवंगत विधायक जुगल किशोर बागरी, बृजेन्द्र सिंह राठौर और कलावती भूरिया को श्रद्धांजलि दी गई और उनकी याद में दो मिनट का मौन रखा गया.
कैबिनेट मीटिंग में मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश में हर वर्ग के हर गरीब को पांच माह का नि:शुल्क राशन दिया जा रहा है, इसमें तीन माह का राशन राज्य सरकार द्वारा जबकि दो माह का केन्द्र सरकार द्वारा दिया जा रहा है. इसके लिए पात्रता पर्ची, अंगूठे के निशान, आधार लिंकेज की आवश्यकता नहीं. हर गरीब को यह राशन मिले यह सुनिश्चित किया जाए.
कोरोना संक्रमण के तीसरी लहर की तैयारी
बैठक में कोरोना की तीसरी लहर से निपटने की तैयारी को लेकर भी चर्चा हुई. बताया गया कि प्रदेश इसके प्रति सचेत है और उसके लिए स्वास्थ्य अधोसंरचना व स्वास्थ्य सेवाओं को लगातार मजबूत किया जा रहा है. साथ ही कोरोना इलाज के साइड इफेक्ट ब्लैक फंगस के इलाज के लिए भी व्यवस्थाएं की गई हैं.
"दैनिक सदभावना पाती" (Dainik Sadbhawna Paati)
(भारत सरकार के समाचार पत्रों के पंजीयक – RNI में पंजीकृत, Reg. No. 2013/54381)
"दैनिक सदभावना पाती" सिर्फ एक समाचार पत्र नहीं, बल्कि समाज की आवाज है। वर्ष 2013 से हम सत्य, निष्पक्षता और निर्भीक पत्रकारिता के सिद्धांतों पर चलते हुए प्रदेश, देश और अंतरराष्ट्रीय स्तर की महत्वपूर्ण खबरें आप तक पहुंचा रहे हैं।
हम क्यों अलग हैं?
बिना किसी दबाव या पूर्वाग्रह के, हम सत्य की खोज करके शासन-प्रशासन में व्याप्त गड़बड़ियों और भ्रष्टाचार को उजागर करते है, हर वर्ग की समस्याओं को सरकार और प्रशासन तक पहुंचाना, समाज में जागरूकता और सदभावना को बढ़ावा देना हमारा ध्येय है।
हम "प्राणियों में सदभावना हो" के सिद्धांत पर चलते हुए, समाज में सच्चाई और जागरूकता का प्रकाश फैलाने के लिए संकल्पित हैं।