गन्दी रोड देखकर निगम आयुक्त ने दरोगा का वेतन रोका 

By
sadbhawnapaati
"दैनिक सदभावना पाती" (Dainik Sadbhawna Paati) (भारत सरकार के समाचार पत्रों के पंजीयक – RNI में पंजीकृत, Reg. No. 2013/54381) "दैनिक सदभावना पाती" सिर्फ एक समाचार...
2 Min Read
Indore News.  निगमायुक्त प्रतिभा पाल ने सोमवार सुबह सात बजे से सिटी बस आफिस में दिवाली पूर्व की जाने वाली तैयारियों और शहर की सफाई व्यवस्था के संबंध में समीक्षा बैठक ली। बैठक में अपर आयुक्त संदीप सोनी समस्त नियंत्रणकर्ता अधिकारी समस्त स्वास्थ्य अधिकारी एवं अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

आयुक्त ने सोमवार सुबह वार्ड क्रमांक 42 व 43 में न्यू पलासिया, तिलक नगर, टेलीफोन नगर, गुलमर्ग कालोनी, साकेत, पत्रकार कालोनी आदि स्थानों का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उद्यानों से घास सफाई व पेड़ पौधों के हरे कचरे को उठाने के निर्देश दिए। सफाई के बाद भी फुटपाथ पर धूल मिट्टी होने पर आयुक्त ने नाराजगी व्यक्त की और वार्ड नंबर 43 के दरोगा राकेश झांझोट का वेतन रोकने के आदेश दिए।

आयुक्त ने सिटी बस ऑफिस में हुई बैठक में निगम के अफसरों को निर्देशित किया कि दीपावली त्यौहार को दृष्टिगत रखते हुए शहर में सफाई, विद्युत प्रकाश व्यवस्था, गंदे पानी की समस्या ,उद्यानों की सफाई की व्यवस्था को बेहतर तरीके से किया जाए। अधिकारियों को कहा कि कहीं पर भी कोई भी चेंबर औवरफ्लो न हो, चेंबर से गंदा पानी बाहर नहीं बहे, यह सुनिश्चित किया जाए।

शहर की प्रमुख सड़कों व अन्य सड़कों के पेचवर्क कार्य 30 अक्टूबर के पूर्व हो जाए। लोगों के घरों में गंदा पानी आने की शिकायतों का तत्काल निराकरण किया जाए। उद्यानों में सफाई व्यवस्था बेहतर हो, जहां पर आवश्यक है वहां पर झाड़ व पेड़ों की कटाई व छटाई की जाए। स्ट्रीट लाइट संधारण का कार्य भी पूरा किया जाए। फुटपाथ पर घास नहीं हो और सफाई व्यवस्था बेहतर हो।

Share This Article
Follow:
"दैनिक सदभावना पाती" (Dainik Sadbhawna Paati) (भारत सरकार के समाचार पत्रों के पंजीयक – RNI में पंजीकृत, Reg. No. 2013/54381) "दैनिक सदभावना पाती" सिर्फ एक समाचार पत्र नहीं, बल्कि समाज की आवाज है। वर्ष 2013 से हम सत्य, निष्पक्षता और निर्भीक पत्रकारिता के सिद्धांतों पर चलते हुए प्रदेश, देश और अंतरराष्ट्रीय स्तर की महत्वपूर्ण खबरें आप तक पहुंचा रहे हैं। हम क्यों अलग हैं? बिना किसी दबाव या पूर्वाग्रह के, हम सत्य की खोज करके शासन-प्रशासन में व्याप्त गड़बड़ियों और भ्रष्टाचार को उजागर करते है, हर वर्ग की समस्याओं को सरकार और प्रशासन तक पहुंचाना, समाज में जागरूकता और सदभावना को बढ़ावा देना हमारा ध्येय है। हम "प्राणियों में सदभावना हो" के सिद्धांत पर चलते हुए, समाज में सच्चाई और जागरूकता का प्रकाश फैलाने के लिए संकल्पित हैं।