Press "Enter" to skip to content

रोहित शर्मा को लेकर सहवाग का बड़ा बयान, ‘टी-20 की कप्तानी से रोहित को हटाया जा सकता है

नई दिल्ली. भारत के पूर्व सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग का मानना है कि रोहित शर्मा को टी20 टीम की कप्तानी से आराम दिया जा सकता है ताकि वह अपने कार्यभार का बेहतर प्रबंधन कर सकें.

रोहित कप्तान बनने के बाद से चोटों और कार्यभार प्रबंधन के कारण खेल नहीं सके हैं. सहवाग ने पीटीआई को दिये इंटरव्यू में कहा, यदि भारतीय टीम प्रबंधन के जेहन में टी20 कप्तान के तौर पर किसी और का नाम है तो रोहित को कप्तानी से हटाया जा सकता है. उन्होंने कहा, ‘इससे वे कार्यभार प्रबंधन और मानसिक थकान से बेहतर ढंग से निपट सकेंगे खासकर उनकी उम्र को देखते हुए.

उन्होंने भारत और इंग्लैंड श्रृंखला को लेकर सहवाग ने कहा, ‘टी20 में नये कप्तान के होने से रोहित ब्रेक लेकर टेस्ट और वनडे के लिये तरोताजा हो सकेंगे.’ सहवाग ने हालांकि कहा कि अगर टीम मैनेजमेंट हर फॉर्मेट में एक ही कप्तान चाहता है तो रोहित बेस्ट ऑप्शन हैं. उन्होंने कहा, ‘अगर भारतीय टीम प्रबंधन चाहता है कि तीनों प्रारूपों में एक ही कप्तान रहे तो मुझे लगता है कि रोहित शर्मा सर्वश्रेष्ठ विकल्प हैं’

फैंस को निराश कर सकती है वजह

इस साल के आखिर में आस्ट्रेलिया में होने वाले टी20 विश्व कप से पहले भारत ने कई प्रयोग किए हैं लेकिन सहवाग का कहना है कि बल्लेबाजों में शीर्ष तीन के लिये उनकी पसंद रोहित शर्मा, ईशान किशन और केएल राहुल हैं. वर्तमान में विराट कोहली तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करते हैं.

सहवाग ने आगे कहा, ‘भारत के पास टी20 में कई आक्रामक बल्लेबाज हैं लेकिन मैं शीर्ष तीन क्रम पर रोहित शर्मा, ईशान किशन और केएल राहुल को देखता हूं. रोहित और ईशान का लेफ्ट और राइट हैंड कॉर्डिनेशन है और टी20 विश्व कप में ईशान और राहुल भी अच्छी जोड़ी होगी. उन्होंने तेज गेंदबाज उमरान मलिक की तारीफ करते हुए कहा कि वह भी जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद शमी के साथ भारतीय आक्रमण का हिस्सा होंगे.

Spread the love
More from Sports NewsMore posts in Sports News »