सौर ऊर्जा के क्षेत्र में कार्यरत संस्था सोलर क्वार्टर, दिल्ली द्वारा होटल शेरेटन ग्रैंड पैलेस, इंदौर में ऑल इंडिया रिन्यूएबल एनर्जी एसोसिएशन (एरिया) के सहयोग से “सोलर एंड स्टोरेज कॉन्फैक्स – मध्यप्रदेश” का आयोजन किया गया।
एक दिवसीय इस सेमिनार में वरिष्ठ अतिथियों की मौजूदगी में मध्यप्रदेश की सौर नीतियों, नए नवाचारों और साझेदारियों पर महत्वपूर्ण चर्चाएँ हुईं।
इस अवसर पर देश के विभिन्न क्षेत्रों से जुड़े 200 से अधिक डेवलपर्स, सर्विस प्रोवाइडर्स, ईपीसी कंपनियां, नीति-निर्माता, कमर्शियल एवं इंडस्ट्रियल उपभोक्ता और निवेशक शामिल हुए। मध्यप्रदेश की सौर एवं स्टोरेज दृष्टि, नई नीतियों और रेगुलेटरी अपडेट्स पर विचार-विमर्श हुआ। साथ ही खरीदार–विक्रेता बैठक भी आयोजित की गई, जिसमें व्यावसायिक सौदों और नेटवर्किंग को बढ़ावा मिला।
विशिष्ट अतिथि:
फेडरेशन ऑफ मध्यप्रदेश चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री, भोपाल के वाइस प्रेसिडेंट वीरेंद्र पोरवाल कार्यक्रम के गेस्ट ऑफ ऑनर रहे।
इस अवसर पर एरिया के फाउंडर डायरेक्टर अवतार पटेल, मध्यप्रदेश कोऑर्डिनेटर, अनिरुद्ध गुप्ता तथा मध्यप्रदेश पूर्व क्षेत्र के को ऑर्डिनेटर आनंद प्रकाश तिवारी भी उपस्थित रहे।
अपने उद्बोधन में पोरवाल ने एसोसिएशन के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि केंद्र और राज्य शासन को समय-समय पर सुझाव देकर प्रक्रियाओं को सरल बनाने की दिशा में काम किया जाना चाहिए। उन्होंने जिला, तहसील और ग्राम स्तर तक अवेयरनेस प्रोग्राम चलाकर योजनाओं की जानकारी पहुँचाने की आवश्यकता पर बल दिया।
कार्यक्रम के दौरान फेडरेशन की ओर से एरिया इंदौर चैप्टर और फेडरेशन फॉर एडवांसमेंट ऑफ रिन्यूएबल एनर्जी, मध्यप्रदेश को स्मृति चिन्ह भेंट किए गए।
अंत में सोलर क्वार्टर द्वारा अवार्ड सेरेमनी आयोजित की गई, जिसमें फेडरेशन के वाइस प्रेसिडेंट ने सौर उद्योग से जुड़े एंटरप्रेन्योर्स, अचीवर्स और ट्रेंडसेटर्स को लीडरशिप अवॉर्ड्स प्रदान किए। इसी क्रम में सोलर क्वार्टर के पदाधिकारियों ने भी पोरवाल को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।
इसके अतिरिक्त कार्यक्रम में सोलर और स्टोरेज प्रदर्शनी भी लगाई गई, जिसमें नवीनतम तकनीक और नवाचारों का प्रदर्शन किया गया।