शक्ति पम्प्स ने 10 बिलियन से अधिक राजस्व दर्ज किया 

By
sadbhawnapaati
"दैनिक सदभावना पाती" (Dainik Sadbhawna Paati) (भारत सरकार के समाचार पत्रों के पंजीयक – RNI में पंजीकृत, Reg. No. 2013/54381) "दैनिक सदभावना पाती" सिर्फ एक समाचार...
2 Min Read

चौथी तिमाही एवं वर्ष 2022 के लिए अपने वित्तीय परिणामों की घोषणा की
इन्दौर। भारत में सोलर पम्पस, स्टेनलैस- स्टील सबमर्सिबल पम्प, प्रेशर बूस्टर पम्प, पम्प-मोटर्स कंट्रोलर, इनवर्टर आदि के अग्रणी निर्माता शक्ति पंप्स (इंडिया) लिमिटेड (‘एसपीआईएल) ने आज 31 मार्च 2022 को समाप्त होने वाली चौथी तिमाही एवं पूर्ण वर्ष के लिए अपने वित्तीय परिणामों की घोषणा की है।
कंपनी के परिणामों पर बात करते हुए शक्ति पंप्स (इंडिया) लिमिटेड के चेयरमेन एवं मैनेजिंग डायरेक्टर दिनेश पाटीदार ने कहा कि मुझे यह बताते हुए बेहद खुशी का अनुभव हो रहा है कि शक्ति पम्प्स ने अपनी शुरूआत के बाद से पहली बार 10 बिलियन से अधिक के राजस्व की उपलब्धि हासिल की है।
यह इनोवेशन एवं आधुनिक तकनीक के विकास की दिशा में हमारी टीम द्वारा एकजुटता के साथ किए गए प्रयासों की पुष्टि करता है। वित्तीय वर्ष 22 की चौथी तिमाही में सरकार की कुसुम योजना के कार्यान्वयन के साथ हमने राजस्व में अच्छा प्रदर्शन किया है।
पूरे वित्तीय वर्ष 22 के रूझान भी कुछ ऐसे ही रहे, जहां राजस्व में 26.8 फीसदी साल-दर-साल बढ़ोतरी दर्ज की गई; अब तक का सबसे अधिक रु 11,785 मिलियन का राजस्व दर्ज किया गया। इसके अलावा मुद्रास्फीति का प्रभाव ऑपरेटिंग मार्जिन पर पड़ा, जिसके चलते मुनाफे में कमी आई।”
उन्होंने अपनी बात को जारी रखते हुए कहा, “सरकार नवीकरणीय उर्जा पर ध्यान केन्द्रित कर रही है, खासतौर पर सौर उर्जा को बढ़ावा देने के लिए कुसुम योजना के दूसरे चरण की शुरूआत की जा चुकी है। ऐसे में आने वाले समय में कंपनी का विकास होना तय है।
हमारा मानना है कि आधुनिक तकनीकों एवं नए उत्पादों (जैसे ऑटोमेटिक स्ट्रक्चर, युनिवर्सल सोलर पम्प कंट्रोलर एवं छोटे स्ट्रक्चर पम्प) के साथ आने वाले समय में हमारे रिटेल और निर्यात कारोबार में बढ़ोतरी होगी तथा कंपनी आने वाले समय में राजस्व एवं ऑपरेटिंग मार्जिन में लगातार बढ़ोतरी दर्ज करेगी।”
Share This Article
Follow:
"दैनिक सदभावना पाती" (Dainik Sadbhawna Paati) (भारत सरकार के समाचार पत्रों के पंजीयक – RNI में पंजीकृत, Reg. No. 2013/54381) "दैनिक सदभावना पाती" सिर्फ एक समाचार पत्र नहीं, बल्कि समाज की आवाज है। वर्ष 2013 से हम सत्य, निष्पक्षता और निर्भीक पत्रकारिता के सिद्धांतों पर चलते हुए प्रदेश, देश और अंतरराष्ट्रीय स्तर की महत्वपूर्ण खबरें आप तक पहुंचा रहे हैं। हम क्यों अलग हैं? बिना किसी दबाव या पूर्वाग्रह के, हम सत्य की खोज करके शासन-प्रशासन में व्याप्त गड़बड़ियों और भ्रष्टाचार को उजागर करते है, हर वर्ग की समस्याओं को सरकार और प्रशासन तक पहुंचाना, समाज में जागरूकता और सदभावना को बढ़ावा देना हमारा ध्येय है। हम "प्राणियों में सदभावना हो" के सिद्धांत पर चलते हुए, समाज में सच्चाई और जागरूकता का प्रकाश फैलाने के लिए संकल्पित हैं।