Press "Enter" to skip to content

Share Market Update: शेयर बाजार में मचा हाहाकार, निवेशकों के डूबे 4 लाख करोड़

घरेलू शेयर बाजारों में लगातार छठे दिन गिरावट रही और बीएसई का सेंसेक्स चार महीने की सबसे बड़ी गिरावट के साथ 10 सप्ताह के निचले स्तर पर बंद हुआ। भारी बिकवाली के बीच निवेशकों को करीब चार लाख करोड़ रुपए की चपत लगी। सेंसेक्स 1,114.82 अंक यानी 2.96 प्रतिशत की गिरावट में 36,553.60 अंक पर बंद हुआ जो 16 जुलाई के बाद का निचला स्तर है। निटी 326.30 अंक यानी 2.93 प्रतिशत टूटकर 10,805.55 अंक पर रहा। लगातार छह दिन में सेंसेक्स 2,749 अंक और निटी 799 अंक लुढ़क चुका है। मझौली और छोटी कंपनियों में भी निवेशक बिकवाल रहे। बीएसई का मिडकैप 2.14 प्रतिशत लुढ़ककर 13,933.21 अंक पर और स्मॉलकैप 2.28 फीसदी टूटकर 14,168.28 अंक पर बंद हुआ।

शेयर बाजार में मई के बाद पहली बार इतनी बड़ी गिरावट देखी गई है। तेजी बिकवाली के कारण निवेशकों के 3,95,418.32 करोड़ रुपए डूब गये। बीएसई का बाजार पूंजीकरण बुधवार के 1,52,71,635.54 करोड़ रुपए से घटकर 1,48,76,217.22 करोड़ रुपए पर आ गया। छह कारोबारी दिवस में 11,31,815.5 करोड़ रुपए घट चुका है। सभी कंपनियां गिरावट में रहींहिंदुस्त् ाान यूनिलिवर को छोड़कर सेंसेक्स की शेष सभी कंपनियाँ गिरावट में रहीं। इंडसइंड बैंक का शेयर सात प्रतिशत, बजाज फाइनेंस और महिंद्रा एंड महिंद्रा का छह प्रतिशत तथा टेक महिंद्रा और टीसीएस का शेयर पाँच प्रतिशत से अधिक लुढ़क गया।

Spread the love
More from National NewsMore posts in National News »

One Comment

  1. smokeyschems October 31, 2023

    … [Trackback]

    […] Read More on that Topic: sadbhawnapaati.com/share-market-update-share-bazar-main-macha-hahakar/ […]

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *