अच्छा काम कर रहे शिवराज, उनके नेतृत्व में ही लड़ा जाएगा चुनाव – कैलाश विजयवर्गीय

By
sadbhawnapaati
"दैनिक सदभावना पाती" (Dainik Sadbhawna Paati) (भारत सरकार के समाचार पत्रों के पंजीयक – RNI में पंजीकृत, Reg. No. 2013/54381) "दैनिक सदभावना पाती" सिर्फ एक समाचार...
2 Min Read

म.प्र.। भाजपा के महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने भोपाल में अगला चुनाव किसके नेतृत्व में लड़ने के सवाल पर कहा कि अभी पार्टी ने इस विषय पर कोई निर्णय नहीं लिया है।
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान अच्छा काम कर रहे हैं। अगला विधानसभा चुनाव उनके नेतृत्व में ही लड़ा जाएगा।

इससे पहले विजयवर्गीय ने बताया कि 28 मार्च से भोपाल में राष्ट्रीय स्तर पर पिट्टू टूर्नामेंट का आयोजन होगा। 1 अप्रैल तक टूर्नामेंट चलेगा।

विजयवर्गीय ने कहा कि यह खेल शहरों में कम और ग्रामीण इलाकों में ज्यादा खेला जाता है। उन्होंने बताया कि असम में यह खेल आज भी खेला जाता है।

पीएम के खेल को प्रमोट करने के सवाल पर कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मन की बात में ग्रामीण इलाकों में खेले जाने वाले खेलों को प्रोत्साहित करते हैं।

विजयवर्गीय ने बुलडोजर को लेकर पूछे सवाल पर कहा कि मध्य प्रदेश में बुलडोजर पहले से चल रहा है। उन्होंने कहा कि मध्य प्रदेश ने महिला अपराधों पर रोक लगाने के लिए कठोर प्रावधान किए है।

उन्होंने अपने बारे में पूछे सवाल का जवाब देते हुए कहा कि खेल में खिलाड़ी अपने कप्तान के इशारे पर खेलते हैं। हम पार्टी में अपने कप्तान के इशारे पर काम करते हैं।
मुझे संगठन का काम दिया गया है। मैं स्वयं अपने बारे में कभी निर्णय नहीं लेता हूं। विजयवर्गीय ने द कश्मीर फाइल्स फिल्म को लेकर कहा कि अच्छी फिल्म है। सभी को देखना चाहिए।

विजयवर्गीय ने पश्चिम बंगाल को लेकर कहा कि वहां पर लोकतंत्र खत्म हो गया है। आईएएस नियाज खान को लेकर पूछे सवाल पर कहा कि सभी की एक मर्यादा होती है।

उसका किसी को उल्लंघन नहीं करना चाहिए। विजयवर्गीय ने कहा कि पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव के बाद विपक्ष धराशायी हो गया है।
ऐसे में तीसरे मोर्चे की संभावना धूमिल हो गई है। अभी थर्ड फ्रंट बनने को लेकर कुछ भी कहना जल्दबाजी होगी।
Share This Article
Follow:
"दैनिक सदभावना पाती" (Dainik Sadbhawna Paati) (भारत सरकार के समाचार पत्रों के पंजीयक – RNI में पंजीकृत, Reg. No. 2013/54381) "दैनिक सदभावना पाती" सिर्फ एक समाचार पत्र नहीं, बल्कि समाज की आवाज है। वर्ष 2013 से हम सत्य, निष्पक्षता और निर्भीक पत्रकारिता के सिद्धांतों पर चलते हुए प्रदेश, देश और अंतरराष्ट्रीय स्तर की महत्वपूर्ण खबरें आप तक पहुंचा रहे हैं। हम क्यों अलग हैं? बिना किसी दबाव या पूर्वाग्रह के, हम सत्य की खोज करके शासन-प्रशासन में व्याप्त गड़बड़ियों और भ्रष्टाचार को उजागर करते है, हर वर्ग की समस्याओं को सरकार और प्रशासन तक पहुंचाना, समाज में जागरूकता और सदभावना को बढ़ावा देना हमारा ध्येय है। हम "प्राणियों में सदभावना हो" के सिद्धांत पर चलते हुए, समाज में सच्चाई और जागरूकता का प्रकाश फैलाने के लिए संकल्पित हैं।