लाडली बहना योजना में शिवराज ने जारी की दूसरी किश्त, बोले- बहनों के लिए सदैव रहूंगा समर्पित

By
sadbhawnapaati
"दैनिक सदभावना पाती" (Dainik Sadbhawna Paati) (भारत सरकार के समाचार पत्रों के पंजीयक – RNI में पंजीकृत, Reg. No. 2013/54381) "दैनिक सदभावना पाती" सिर्फ एक समाचार...
4 Min Read

-मुख्यमंत्री चौहान ने बहनों का अभिवादन स्वीकारा, बरसाए फूल 
-कोई बहना राखी तो कोई आरती और कोई फूल गुच्छ लेकर रोड़ शो में पहुँची
-प्रदेश में सप्त क्रांति से महिलाओं एवं बेटियों के जीवन में लाया जा रहा है सकारात्मक बदलाव : मुख्यमंत्री चौहान
-प्रदेश के इतिहास में अब 10 तारीख ऐतिहासिक 
-योजना में अब न्यूनतम 21 वर्ष उम्र तक की विवाहित और ट्रैक्टर वाले परिवारों की महिलाएं भी होंगी शामिल
-आवेदन लेने का सिलसिला 25 जुलाई से होगा प्रारंभ
-26 जुलाई को मेधावी विद्यार्थियों को किया जाएगा लैपटॉप वितरण 
-मुख्यमंत्री चौहान ने 1.25 करोड़ से अधिक बहनों के खाते में मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना की राशि सिंगल क्लिक से अंतरित की 

 

Indore News in Hindi। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सोमवार को 1.25 करोड़ से अधिक बहनों के खाते में सिंगल क्लिक के माध्यम से लाड़ली बहना योजना की दूसरी किस्त जारी की। सीएम ने इंदौर के सुपर कॉरिडोर ग्राउंड में आयोजित लाडली बहना सम्मेलन से राशि ट्रांसफर की। इस दौरान सीएम शिवराज ने कहा कि मेरी लाड़ली बहनों आज मैं बहुत हर्षित और आनंदित हूं। वह शुभ घड़ी फिर आ गई, जब आपके इस भाई को आपके खाते में ‘खुशियों की दूसरी किस्त’ भेजने का सौभाग्य और सुख मिल रहा है। मेरी बहनों, मुझे विश्वास है कि हर महीने की यह 10 तारीख आपके जीवन को नई आशा, नव आनंद और खुशियों से परिपूर्ण बनाएगी। लाडलियों, तुमने मुझे भाई कहा है, मेरा यह वादा है कि तुम्हारे सभी दुख दूर कर तुम्हारे चेहरे पर मुस्कान लाऊंगा। बहनों के लिए सदैव रहूंगा समर्पित। उन्होंने घोषणा किया की जो महिलाएं छूट गई हैं, उनके लिए योजना के फॉर्म 25 जुलाई से फिर भरवाना शुरू किए जाएंगे। इसमें 21 साल की बहनों और जिन घरों में ट्रैक्टर है उन परिवारों की महिलाओं को भी योजना का लाभ दिया जाएगा।

मुख्यमंत्री चौहान एयरपोर्ट से लेकर गांधी नगर चौराहा होते हुए सुपर कॉरिडोर स्थित कार्यक्रम स्थल तक रोड शो में शामिल हुए। इस दौरान लाड़ली बहनें जगह-जगह स्वागत कर रही हैं। रोड शो के मार्ग में 11 मंच से 11 हजार लाड़ली बहनों ने लाठी के साथ सशक्तिकरण का प्रदर्शन किया। कार्यक्रम के दौरान बहनों द्वारा मुख्यमंत्री चौहान को 101 फीट लंबी राखी भी भेंट की गई। इसके अलावा सीएम ने आवास योजना के दिव्यांग हितग्राही दंपती को घर की चाबी सौंपी। लाड़ली लक्ष्मी योजना की दो हितग्राही बच्चियों सहित अन्य को प्रमाण पत्र वितरित किए।

कांग्रेस पर साधा निशाना
वहीं सीएम शिवराज ने कांग्रेस पर भी जमकर निशाना। सीएम ने कहा, कांग्रेस ने महिलाओं के लिए कुछ नहीं किया। कांग्रेस के लोग घडिय़ाली आंसू बहा रहे हैं। बैगा-सहरिया समाज की बहनों के खाते में देने वाले एक हजार रुपये की योजना को कमलनाथ ने बंद कर दिया था। कांग्रेस के लोगों ने संभाल योजना को भी बंद करवाया था।

सीएम को भेंट की 101 फीट की राखी
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान रोड शो कर सभा स्थल तक पहुंचे। सम्मेलन की शुरुआत कन्या पूजन से हुई। इसके बाद सीएम का स्वागत किया गया। इस दौरान लाडली बहनों ने सीएम शिवराज को 101 फीट की राखी भेंट की।

पिंक ड्रेस में पहुंची लाड़ली बहना सेना
कार्यक्रम स्थल पर पिंक ड्रेस में पहुंची लाड़ली बहना सेना आकर्षण का केंद्र बनी। महिलाएं पूरे पिंक कपड़ों में लाड़ली बहना सेना लिखा कपड़ा बांधे कार्यक्रम स्थल पर पहुंची। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री लाड़ली बहना सेना की सदस्यों को भी मुख्यमंत्री ने शपथ दिलाई। कार्यक्रम स्थल पर भव्य मंच बनाया गया। इस मंच से मुख्यमंत्री ने लाड़ली बहनों को संबोधित किया और उनका सम्मान किया।

Share This Article
Follow:
"दैनिक सदभावना पाती" (Dainik Sadbhawna Paati) (भारत सरकार के समाचार पत्रों के पंजीयक – RNI में पंजीकृत, Reg. No. 2013/54381) "दैनिक सदभावना पाती" सिर्फ एक समाचार पत्र नहीं, बल्कि समाज की आवाज है। वर्ष 2013 से हम सत्य, निष्पक्षता और निर्भीक पत्रकारिता के सिद्धांतों पर चलते हुए प्रदेश, देश और अंतरराष्ट्रीय स्तर की महत्वपूर्ण खबरें आप तक पहुंचा रहे हैं। हम क्यों अलग हैं? बिना किसी दबाव या पूर्वाग्रह के, हम सत्य की खोज करके शासन-प्रशासन में व्याप्त गड़बड़ियों और भ्रष्टाचार को उजागर करते है, हर वर्ग की समस्याओं को सरकार और प्रशासन तक पहुंचाना, समाज में जागरूकता और सदभावना को बढ़ावा देना हमारा ध्येय है। हम "प्राणियों में सदभावना हो" के सिद्धांत पर चलते हुए, समाज में सच्चाई और जागरूकता का प्रकाश फैलाने के लिए संकल्पित हैं।