सोना 55000 के करीब; ऐसे करें ट्रेडिंग, 15 दिनों में पा सकते हैं 4% रिटर्नबुधवार के कारोबार में सोना.

By
sadbhawnapaati
"दैनिक सदभावना पाती" (Dainik Sadbhawna Paati) (भारत सरकार के समाचार पत्रों के पंजीयक – RNI में पंजीकृत, Reg. No. 2013/54381) "दैनिक सदभावना पाती" सिर्फ एक समाचार...
3 Min Read

सोना 55000 के करीब; ऐसे करें ट्रेडिंग, 15 दिनों में पा सकते हैं 4% रिटर्न बुधवार के कारोबार में सोना 54797 के रिकॉर्ड हाई पर पहुंच गया है. सोने में तेजी रुकने का नाम नहीं ले रही है और यह रोज के रोज नए हाइट पर पहुंच रहा है.

बुधवार के कारोबार में सोना 54797 के रिकॉर्ड हाइट पर पहुंच गया है. इस साल की बात करें तो सोने ने निवेशकों को अबतक करीब 40 फीसदी रिटर्न दिया है. इस साल सिर्फ 7 महीनों में ही सोने का भाव 15689 रुपये बढ़ चुका है. हालांकि इस भाव से भी एक्सपर्ट सोने में कुछ और तेजी देख रहे हैं. उनका कहना है कि निवेशकों को गिरावट आने पर सोने में खरीददारी करनी चाहिए. अगले कुछ दिनों में सोना मौजूदा भाव से 2 से 2.5 फीसदी और रिटर्न दे सकता है. बुधवार के कारोबार में सोना आलटाइम हाई पर पहुंच गया है. सोने में आज भी तेजी है और इसने आज एमसीएक्स पर 54797 रुपये प्रति 10 ग्राम का भाव छू लिया. सिर्फ जुलाई महीने में सोने ने 11 फीसदी रिटर्न दिया था. जुलाई में ही सोना पहली बार 50 हजार रुपये के पार निकल गया. सोने की बात करें तो 31 दिसंबर 2019 को सोने का भाव एमसीएक्स पर 39108 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था. वहीं, 5 अगस्त 2020 को सोना 54797 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया. यानी हर 10 ग्राम पर 15689 रुपये या करीब 40 फीसदी रिटर्न मिला है. सोना बहुत ज्यादा महंगा हो गया है, इसलिए अगले कुछ दिनों में बीच बीच में कुछ गिरावट आ सकती है. हालांकि ओवरआल देखें तो इसमें अभी कुछ और तेजी संभव है. अगले कुछ दिनों की बात करें तो सोना अगर 54000 रुपये प्रति 10 ग्राम के भाव पर आए तो यहां से 57000 रुपये प्रति 10 ग्राम का लक्ष्य रखकर खरीददारी करें. इसके लिए 52000 रुपये पर स्टॉप लॉस लगाएं. पिछले 10 साल की रिटर्न हिस्ट्री देखें तो अगस्त के महीने में सबसे अच्छा रिटर्न सोने में मिलता है. साल 2011 से 2019 तक की बात करें तो अगस्त में औसतन 7.51 फीसदी रिटर्न मिला है जो अन्य हर महीनों के मुकाबले सबसे ज्यादा है. पिछले 10 साल में सिर्फ 2 साल ही अगस्त महीने में सोने ने निगेटिव रिटर्न दिया है. इस साल की बात करें तो कई पॉजिटिव फैक्टर सोने के पक्ष में हैं. ऐसे में सोने में तेजी जारी रहने वाली है. अनुज गुप्ता का कहना है कि अगस्त में सोना 57000 रुपये का भाव छू सकता है. डॉलर में कमजोरी, ट्रीजरी यील्ड में गिरावट, कोविड 19 के मामले बढ़ने और जियो पॉलिटिकल टेंशन सोने को सपोर्ट कर रहे हैं.

Share This Article
Follow:
"दैनिक सदभावना पाती" (Dainik Sadbhawna Paati) (भारत सरकार के समाचार पत्रों के पंजीयक – RNI में पंजीकृत, Reg. No. 2013/54381) "दैनिक सदभावना पाती" सिर्फ एक समाचार पत्र नहीं, बल्कि समाज की आवाज है। वर्ष 2013 से हम सत्य, निष्पक्षता और निर्भीक पत्रकारिता के सिद्धांतों पर चलते हुए प्रदेश, देश और अंतरराष्ट्रीय स्तर की महत्वपूर्ण खबरें आप तक पहुंचा रहे हैं। हम क्यों अलग हैं? बिना किसी दबाव या पूर्वाग्रह के, हम सत्य की खोज करके शासन-प्रशासन में व्याप्त गड़बड़ियों और भ्रष्टाचार को उजागर करते है, हर वर्ग की समस्याओं को सरकार और प्रशासन तक पहुंचाना, समाज में जागरूकता और सदभावना को बढ़ावा देना हमारा ध्येय है। हम "प्राणियों में सदभावना हो" के सिद्धांत पर चलते हुए, समाज में सच्चाई और जागरूकता का प्रकाश फैलाने के लिए संकल्पित हैं।
555 Comments